Independence Day : जब भारत का तिरंगा झंडा आजादी के बाद पहली बार फहराया गया, तो अंग्रेज वॉयसराय ने भी किया था सलाम, कही थी ये बात

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 15, 2021 09:21 IST2021-08-15T09:17:36+5:302021-08-15T09:21:05+5:30

आजाद भारत के पहले अंग्रेज वॉयसराय लॉड माउंटबेटन थे , जिन्होंने आजाद भारत में जब तिरंगा झंडा फहराया गया तो हाथ उठाकर सलामी दी और सारे अधिकार भारत को सौंपे । यह क्षण, यह दिन भारत के लिए ऐतिहासिक बन गया ।

independence day 2021 first british who salute the tricolour flag and we celebrate our independence | Independence Day : जब भारत का तिरंगा झंडा आजादी के बाद पहली बार फहराया गया, तो अंग्रेज वॉयसराय ने भी किया था सलाम, कही थी ये बात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआजादी के बाद जब लाल किले पर झंडा फहराया गया तो अंग्रेज वॉयसराय ने भी किया सलामलॉड माउंटबेटन ने कहा- अब भारत पर केवल भारत के लोगों का शासन होगा 14 अगस्त की आधी रात को आजादी का कार्य़क्रम शुरू हुआ था

दिल्ली :  14 अगस्त गुरुवार का दिन था ,जब रात 11 बजकर 51 मिनट पर भारत की आजादी का कार्यक्रम शुरू हुआ । हर भारतीय के लिए ये एक पल सबसे ऐतिहासिक था और हमेशा रहेगा । इसी दौरान अपने 4 मिनट 46 सकेंड के भाषण में नेहरू जी ने कहा था कि जब पूरी दुनिया सो रही है तो भारत ने अपनी आजादी जीत ली । आजादी की पहली सुबह हुई तो लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराने तक की फुर्सत नहीं मिली पूरा दिन कागजी कार्रवाई चलती रही । 16 अगस्त 1947 दिन शनिवार, जब लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया गया तो आखरी अंग्रेज वॉयसराय माउंटबेटन के हाथ भी तिरंगे को सलामी देने के लिए उठ गए ।

माउंटबेटन आजाद भारत का पहला वॉयसराय भी था, जिसने आजादी के बाद पाकिस्तान और भारत के अलग होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । उन्होंने आजादी के बाद कहा था कि अब भारत पर केवल भारत के लोगों का शासन रहेगा । गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक सब उसी दिन सफल हो गया । कई लोगों ने इस दिन के लिए शहीद हो गए । 

आज अपनी 75 वीं वर्षगांठ पूरा देश उन शहीदों को नमन कर रहा है , जिन्होंने अंग्रेजों से लड़कर आजादी जीती और हर भारतीय का सपना पूरा किया । आजादी के साथ ही भारत को स्वशासन भी मिल गया था मतलब पहले भारत के लोगों की प्रशासनिक और सैन्य अधिकार नहीं थे । आजादी के बाद ही हमें सारे अधिकार मिलें और नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री बने । 
 

Web Title: independence day 2021 first british who salute the tricolour flag and we celebrate our independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे