लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar LIVE: धोनी के रिटायरमेंट पर बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली- यह एक युग का अंत

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 15, 2020 22:00 IST

Open in App

74th Independence Day Aaj Ki Taja Khabar LIVE UPDATE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 अगस्त) 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित किया और तिरंगा फहराया। वहीं भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 65,002 मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है जिसमें 6,68,220 एक्टिव केस हैं और18,08,937 ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अबतक 49,036 लोगों की मौत हुई है। 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत , मेक इन इंडिया, कोरोना के समय में डिजिटल भारत अभियान की भूमिका पर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का भी ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, नए भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के समय में हमने देख लिया है कि डिजिटल भारत अभियान की क्या भूमिका रही है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है। 

पीएम मोदी ने 'नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन' की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने कहा, आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक हेल्थ आईडी में समाहित होगी।

15 Aug, 20 08:23 PM

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में शनिवार शाम को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जामनगर जिले में लालपुर के पास था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने कहा कि भूकंप शाम 5.07 बजे आया, जिसका केंद्र लालपुर से 29 किमी पूर्व-उत्तर पूर्व और 4.3 किमी की गहराई में था। इससे पहले, 2.8 और 1.7 तीव्रता के दो कम तीव्रता वाले भूकंप क्रमशः दोपहर 2.28 बजे और शाम 5.04 बजे आए। इनका केंद्र लालपुर के पास ही था। आईएसआर ने बताया कि राजकोट जिले के उपलेटा के पास एक और 1.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

15 Aug, 20 08:03 PM

हरियाणा के फरीदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक महिला सहित दो की मौत हो गई जबकि 131 नए मामले सामने आए। उपसिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि सेक्टर-37 की 66 वर्षीय एक महिला एवं सेक्टर-21 डी के 75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब तक यहां 150 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 180 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे। रामभगत ने बताया कि अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10911 हो गई है जबकि अबतक 9915 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। उपसिविल सर्जन के अनुसार अब 311 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि 537 मरीज घरों में ही पृथक वास पर हैं। शनिवार को 28 मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जिसमें से चार को हालत गंभीर होने पर वेटीलेटर पर रखा गया है। स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार अब यहां कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने दर 90.9 प्रतिशत है जबकि मरीजों की संख्या के दोगुणा होने की अवधि 75 दिन है।

 

 

15 Aug, 20 08:02 PM

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन पर पार्टी के शीर्ष नेताओं को आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र शासित प्रशासन ने जेकेपीसीसी के अध्यक्ष जी ए मीर और अन्य शीर्ष पार्टी पदाधिकारियों को श्रीनगर और जम्मू में ध्वजारोहण समारोहों में निमंत्रित नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि कुछ पूर्व मंत्रियों और विधायकों को उनकी व्यक्तिगत हैसियत के आधार पर कुछ कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला और प्रखंड कार्यालयों के अलावा श्रीनगर और जम्मू पार्टी मुख्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया।

15 Aug, 20 08:02 PM

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उप राज्यपाल आर के माथुर ने जमीन की सुरक्षा और बाहरी लोगों की काफी संख्या में आमद से जुड़ी स्थानीय लोगों की आशंकाओं को दूर किया। यह आयोजन ऐसे मौके पर हो रहा है जब इस केंद्र शासित राज्य के गठन का एक साल पूरा हुआ है। लेह पोलो मैदान में तिरंगा फहराने और सलामी गारद का निरीक्षण करने के बाद अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में उप-राज्यपाल माथुर ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्जा मिलने से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, “केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने से लद्दाख के लोगों की उम्मीदें और अकांक्षाएं बढ़ी हैं और इसके साथ ही जमीन की सुरक्षा, पर्यावरण, नौकरियां और बाहरी लोगों की बड़ी संख्या में आने जैसी कुछ आशंकाएं भी उनके मन में हैं।” उन्होंने कहा, “सुरक्षा और विकास से जुड़ी उनकी अकांक्षाओं को पूरा करने के लिये केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन दृढ़प्रतिज्ञ है।” उन्होंने क्षेत्र के चौमुखी विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि लद्दाख में देश की अक्षय उर्जा राजधानी बनने की पूरी संभावना है। केंद्र शासित प्रदेश बनने के एक साल पूरा होने पर लद्दाख के लोगों को बधाई देते हुए माथुर ने कहा, “यह लद्दाखियों के लिये सपने सच होने जैसा है और हमें इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहना चाहिए।”

15 Aug, 20 06:55 PM

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के जवाहर नगर में शनिवार को आईएएस अधिकारी का वाहन चालक एसएसबी जवान के राइफल से गलती से चली गोली से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि चालक को इलाज के लिए एचएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया, ‘‘ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 10वीं बटालियन में कार्यरत और जवाहर नगर के सरकारी आवास में तैनात जवान की राइफल से दुघर्टनावश चली गोली से जम्मू-कश्मीर पुलिस के वाहन चालक गुलाम नबी के सिर में हल्की चोट आई हैं।’’ उन्होंने बताया कि गुलाम की तैनाती सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के यहां थी।

15 Aug, 20 06:54 PM

मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले की पुलिस द्वारा शुक्रवार को हिरासत में लिये गये निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा को ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है। आगर-मालवा जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद विधायक विजय मिश्रा को यहां शनिवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर मिश्रा को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय मिश्रा को कथित जबरन वसूली के मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को आगर-मालवा जिले में हिरासत में ले लिया था । सागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की भदोही जिले की पुलिस मिश्रा को लेने यहां आई थी। वह विधायक को साथ लेकर यहां से रवाना हुई है। इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के विधायक विकास मिश्रा को भदोही पुलिस के अनुरोध पर आगर मालवा जिले के तनोड़िया पुलिस चौकी पर मध्यप्रदेश की पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। विधायक मिश्रा उज्जैन से कोटा जा रहे थे।

15 Aug, 20 06:47 PM

मोहम्मदपुर खाला थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया पर कथित अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने शनिवार को बताया कि अताउर रहमान ने फेसबुक आईडी से शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर उर्दू में अमर्यादित टिप्पणी की थी । इससे समाज में विद्वेष फैलने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगडने का खतरा था । चतुर्वेदी ने बताया कि जिले की सोशल मीडिया सेल ने टिप्पणी पर तत्काल संज्ञान लिया, जिसके बाद मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अताउर रहमान को गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि अताउर रहमान को जेल भेज दिया गया है ।

15 Aug, 20 06:30 PM

कर्नाटक कांग्रेस ने शनिवार को बेंगलुरु में हिंसा रोकने में कथित तौर पर नाकाम रहने पर राज्य के गृहमंत्री बासवाराज बोम्मई की निंदा करते हुए कहा कि वह इसके लिए कांग्रेस के भीतर ‘आंतरिक मतभेद’ को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘ मैंने गृहमंत्री का बयान पढ़ा...वह कौन हैं? क्या वह कोई प्राधिकार या उपनिरीक्षक हैं जिन्हें पुलिस आयुक्त ने नियुक्त किया है? वह पार्षदों की जांच की बात करने वाले, उन्हें नोटिस देकर ब्लैकमेल करने एवं धमकाने वाले कौन हैं? ’’ शिवकुमार ने यह बात स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि बोम्मई ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस के आतंरिक गतिरोध और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) की वृहद साजिश हिंसा की वजह है। कांग्रेस विधायक ए अखंड श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार पी नवीन द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक धर्म विशेष को लेकर डाली गयी आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ मंगलवार की रात डीजे हल्ली और आसपास के इलाके में भीड़ ने आगजनी की।

15 Aug, 20 06:28 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिये ‘सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिये अलग-अलग पंजीयन नहीं कराना पड़े। देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है।’’ चौहान ने कहा, ‘‘सरकारी भर्तियों के लिये अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे। विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगाा। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिये काम कर रही है। भोपाल में सिंगापुर की सहायता से लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से एक कौशल विकास केन्द्र बनाया जा रहा है। चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश के 15 लाख प्रवासी मजदूर वापस प्रदेश लौट आये हैं। प्रवासी मज़दूरों को उनके निवास स्थान के समीप रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से घर-घर जा कर सर्वेक्षण कर 14 लाख से अधिक श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए गए। अब तक 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मजदूरी के रूप में श्रमिकों के खातों में अंतरित की जा चुकी है।

15 Aug, 20 06:27 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले सामने आये हैं। जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि इन नये मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2266 हो गयी है। जिला प्रशासन के अनुसार अबतक ठीक हुए मरीजों की संख्या 1809 हो गयी है। फिलहाल कोविड-19 के 355 मरीज उपचाररत हैं। कोरोना वायरस से से मरने वालों की संख्या 102 हो गयी है। जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना वायरस जांच के लिए अभी तक 75709 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 79.08 प्रतिशत है।

15 Aug, 20 06:27 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से उनके आधिकारिक आवास पर शनिवार को शिष्टाचार भेंट की। बनर्जी के साथ मुख्य सचिव राजीव सिन्हा और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी थे। रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस परेड का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री राजभवन पहुंची। लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद बनर्जी ने कहा, ‘‘शाम को (राज भवन में) होने वाले कार्यक्रम में हम शामिल नहीं हो पाएंगे इसलिए रेड रोड पर आयोजित समारोह के बाद यहां आ गए, हालांकि हमने पहले से समय नहीं ले रखा था। हमने राज्यपाल से बातचीत की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।’’ राज भवन में शाम को जलपान का कार्यक्रम होगा।

15 Aug, 20 06:27 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली की जेलों के मुख्य वार्डर मोहम्मद असलम को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के सुधारक सेवा पदक से सम्मानित किया गया। आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि उपाधीक्षक रमन शर्मा तथा प्रशांत कुमार वर्मा, मुख्य वार्डर संजय कुमार, वेद प्रकाश और ओम प्रकाश को भी सराहनीय सेवाओं के लिए सुधारक सेवा पदक प्रदान किया गया। इसमें कहा गया कि इन अधिकारियों को दिल्ली की जेलों में कैदियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सुधारक एवं पुनर्वास गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है।

15 Aug, 20 06:14 PM

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि वह चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर एक हो जाएं और इसके लिए वह त्याग करने को भी तैयार हैं । शिवपाल ने इटावा में संवाददाताओं से कहा, ''देखिये हम चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं । इसके लिए हमने तो पूरा त्याग करने के लिए कह ही दिया है ।'' उन्होंने हिन्दी में टवीट कर यह बात कही। शिवपाल ने चौधरी चरण सिंह कालेज में ध्वजारोहण किया । शिवपाल ने सपा से अलग होकर अक्टूबर 2018 में नयी पार्टी बनायी थी । अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद जनवरी 2017 में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आ गयी थी ।

15 Aug, 20 05:11 PM

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के निधन पर शनिवार को शोक जताया। विमला शर्मा (93) कुछ महीने पहले ही कोविड-19 से उबरी थीं। उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के निधन की सूचना से दुख हुआ। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ शंकर दयाल शर्मा 1992 से 1997 तक देश के राष्ट्रपति थे।

15 Aug, 20 04:19 PM

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के संवेदनशील लाल चौक और आसपास के इलाकों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की महिला कर्मियों की तैनाती की गई। युद्धक पोशाक पहने और बंदूक ली हुई इन महिला कर्मियों की तैनाती कोठीबाग पुलिस थाना क्षेत्र में की गई जिसमें वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक आता है। रेजीडेंसी रोड के लैमबर्ट लेन पर तैनात एक महिला सिपाही ने ‘पीटीआई-भाषा’ को कहा, ‘‘ हम सीआरपीएफ की 232वीं बटालियान से हैं। हमने पहले भी कानून-व्यवस्था संभालने के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी ड्यूटी की है...लिहाजा यह हमारे के लिए नया नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वह पुरुष सहकर्मियों से खुद को कमतर नहीं मानती क्योंकि उनको भी समान प्रशिक्षण दिया गया है। गौरतलब है कि महिला कर्मी अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने के लिए घाटी आई थीं जिसे कोविड-19 की वजह से रद्द कर दिया गया।

15 Aug, 20 03:23 PM

बहराइच जिले के बौंडी पुलिस थाने में बाढ़ का पानी भरा होने के बावजूद पुलिस के जवानों ने झंडोत्तोलन किया और जोश-खरोश से स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार मनाया। थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया और सभी पुरूष एंव महिला पुलिसकर्मियों ने घुटनो तक भरे पानी में खड़े होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता बरकरार रखने की शपथ ली। महिला पुलिसकर्मियों ने तो एक कदम आगे बढ़कर कहा, "देश की सीमाओं पर हमारे सैनिक शून्य से नीचे के तापमान पर खड़े रहकर सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। तो बाढ़ का पानी तो उनके सामने कुछ भी नहीं है। हम बाढ़ के पानी से क्यों डरें?" पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने बौंडी के पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि "पुलिस कर्मियों का साहस सरहनीय है।''

15 Aug, 20 03:22 PM

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किये जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिये शनिवार को यहां भारतीय उच्चायोग के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया। पाक विदेश कार्यालय ने एक बयान में दावा किया कि 14 अगस्त को धुंढनियाल सेक्टर में भारतीय सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन साल की एक बच्ची घायल हो गई।

15 Aug, 20 02:54 PM

पुडुचेरी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 369 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,355 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से 106 मरीजों की मौत हो चुकी है। संघ शासित प्रदेश के पुडुचेरी क्षेत्र में शनिवार पूर्वाह्न दस बजे तक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 317 मामले सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,089 नमूनों की जांच में संक्रमण के 369 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 के 3025 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 4,224 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से यहां किसी की मौत की खबर नहीं मिली है।

15 Aug, 20 02:01 PM

एहतियाती उपायों के चलते शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में मोबाइल की इंटरनेट सेवा रोक दी गयी लेकिन फोन सेवा जारी रही। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी में स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत तड़के मोबाइल पर इंटरनेट सेवा रोक दी गयी । उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन सेवा जारी रखी गयी। वर्ष 2005 से ही सुरक्षा कवायदों के तहत कुछ मौकों को छोड़कर ऐसे अवसरों पर मोबाइल पर फोन सेवा और इंटरनेट सेवा स्थगित की जाती रही है। वर्ष 2005 में स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान बख्शी स्टेडियम के बाहर आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट के बाद से सुरक्षा एजेंसियां एहतियात के तौर पर ये कदम उठाती हैं। किसी जिले में मुठभेड़ जारी रहने की स्थिति में भी सेवाएं रोक दी जाती हैं ताकि असामाजिक तत्व भीड़ ना जुटाएं।

15 Aug, 20 02:01 PM

मुंबई जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 1000 कोचों की मदद का वादा किया है । भारतीय फुटबॉल कोचों के संघ ने एक ट्वीट में कहा ,‘‘ आदित्य ठाकरे ने देश भर के कोचों की मदद का वादा किया है ।उन्होंने सामान की पहली खेप एआईएफसी निदेशक दिनेश नायर को पहुंचा दी है ।एआईएफसी उनका आभारी है ।’’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने कहा ,‘‘कोचों के लिये अपना योगदान देकर खुश हूं ।’’

15 Aug, 20 01:18 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने आवास पर तिरंगा झंडा फहराया । पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी (92) पिछले कई दशकों से राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं । देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्राचीर से देश को संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में देश को आत्मनिर्भर बनाने का विस्तृत खाका पेश किया।

15 Aug, 20 01:17 PM

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे आग लगने की सूचना सुबह नौ बजे के आसपास मिली। घटनास्थल पर दमकल की दस गाड़ियां भेजी गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि गोदाम चार मंजिला एक इमारत में स्थित है। आग पहले तल तक सीमित है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

15 Aug, 20 01:15 PM

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में अवैध तरीके से फ्लैट बनाकर बेचने के मामले में भू-माफिया तरुण यादव तथा वरुण यादव की एक करोड़ 40 लाख रुपए की चल- अचल संपत्ति गैंगस्टर कानून की धारा 14 के तहत कुर्क की है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि माफियाओं ने शाहबेरी गांव में अवैध तरीके से फ्लैट बनाकर सीधे-साधे लोगों को बेचा है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ थाना बिसरख में कई मामले दर्ज हैं। इससे पूर्व भी शाहबेरी में अवैध तरीके से फ्लैट बनाकर बेचने वाले 14 माफियाओं की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था।

15 Aug, 20 01:15 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का विस्तार किया जा रहा है और मिशन के तहत करीब एक लाख नए कैडेट को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि एक लाख नए कैडेटों में एक तिहाई लड़कियां होंगी। लाल किला की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अब, 173 सीमावर्ती और तटीय जिलों में एनसीसी का विस्तार सुनिश्चित किया गया है। इस मिशन के तहत एनसीसी के एक लाख कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण मिलेगा। इनमें से एक तिहाई लड़कियां होंगी । ’’

15 Aug, 20 12:29 PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा-कोरोना वारियर्स का शुक्रिया अदा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं उन सभी कोरोना वारियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगो की सेवा की। आप लोगो ने बहुत पुण्य का काम किया है। मैं आप सभी को नमन करता हूं।

सीएम केजरीवाल ने कहा, स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने का है जिन्होंने अपने देश को आज़ाद कराने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी, जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए पूरी जिंदगी तपस्या की।

 

15 Aug, 20 11:27 AM

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा-  PM मोदी का अभिनन्दन करता हूं

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को प्रेरणास्पद सन्देश देने के लिए PM मोदी का अभिनन्दन करता हूं। उनके संबोधन में समग्रता थी, प्रेरणास्पद दृष्टि थी। इससे कोविड के विरुद्ध अभियान में और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयासों में विश्वास दृढ़ होता है। 

उन्होंने कहा, आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं, प्रधानमंत्री ने आत्म निर्भर भारत की रूप रेखा प्रस्तुत की है। चौथी सबसे लंबी अवधि तक देश के प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभालने का यश प्राप्त हुआ है, इस यश के लिए श्री मोदी का अभिनन्दन। 

15 Aug, 20 11:01 AM

देश के राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने ऐसे मनाया स्वतंत्रता दिवस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज अपने आधिकारिक आवास (वर्षा बंगले) में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

कर्नाटक: बेंगलुरु के मानेकशॉ परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

पंजाब : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर SAS नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ विधानसभा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  

15 Aug, 20 10:14 AM

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में 996 की मौत, 65002 नए मरीज आए सामने, कुल मामले 25 लाख के पार

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 65,002 मामले सामने आए हैं और 996 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 25,26,193 हो गई है जिसमें 6,68,220 सक्रिय मामले,18,08,937 डिस्चार्ज / माइग्रेट और 49,036 मौतें शामिल हैं। 

पीएम मोदी ने लाल किले से देश के संबोधन में कहा है, आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर Production की भी तैयारी है।

15 Aug, 20 09:54 AM

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में नड्डा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Independence Day2020:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

15 Aug, 20 09:10 AM

21वीं सदी के इस दशक में अब भारत को नई नीति और नई रीति के साथ ही आगे बढ़ना होगा: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा-हमारी Policies, हमारे Process, हमारे Products, सब कुछ Best होना चाहिए, सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। तभी हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। 

पीएम बोले, आज भारत ने असाधारण समय में असंभव को संभव किया है। इसी इच्छाशक्ति के साथ प्रत्येक भारतीय को आगे बढ़ना है। वर्ष 2022, हमारी आजादी के 75 वर्ष का पर्व, अब बस आ ही गया है। 

पीएम मोदी ने कहा- 21वीं सदी के इस दशक में अब भारत को नई नीति और नई रीति के साथ ही आगे बढ़ना होगा। अब साधारण से काम नहीं चलेगा। 

15 Aug, 20 08:59 AM

हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है: पीएम मोदी 

PM मोदी ने कहा,भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है। इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है। 

PM मोदी ने कहा, भारत के जितने प्रयास शांति और सौहार्द के लिए हैं, उतनी ही प्रतिबद्धता अपनी सुरक्षा के लिए, अपनी सेना को मजबूत करने की है।भारत अब रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए भी पूरी क्षमता से जुट गया है 

15 Aug, 20 08:36 AM

पीएम मोदी ने किया नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान 

पीएम मोदी ने कहा, आज से देश में एक और बहुत बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। ये है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, भारत के हेल्थ सेक्टर में नई क्रांति लेकर आएगा। आपके हर टेस्ट, हर बीमारी, आपको किस डॉक्टर ने कौन सी दवा दी, कब दी, आपकी रिपोर्ट्स क्या थीं, ये सारी जानकारी इसी एक Health ID में समाहित होगी। 

15 Aug, 20 08:31 AM

पीएम मोदी ने कहा- भारत की महिलाओं ने देश का नाम रोशन किया है

पीएम मोदी ने कहा, मेरे प्रिय देशवासियों, हमारा अनुभव कहता है कि भारत में महिलाशक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया, देश को मजबूती दी है। आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं।  

15 Aug, 20 08:31 AM

1 हजार दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा: PM 

पीएम मोदी ने कहा- आने वाले एक हजार दिन में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। आने वाले 1000 दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। 

पीएम मोदी ने कहा, भारत इस संदर्भ में सचेत है, सतर्क है और इन खतरों का सामना करने के लिए फैसले ले रहा है और नई-नई व्यवस्थाएं भी लगातार विकसित कर रहा है। देश में नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति का मसौदा तैयार कर लिया गया है।  

15 Aug, 20 08:24 AM

देश को एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में ये एक कदम है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, नए भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है। इसी सोच के साथ देश को एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है।

15 Aug, 20 08:20 AM

मध्यम वर्ग को सरकारी दखलअंदाजी से मुक्ति चाहिए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मध्यम वर्ग से निकले प्रोफेशनल्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाते हैं। मध्यम वर्ग को अवसर चाहिए, मध्यम वर्ग को सरकारी दखलअंदाजी से मुक्ति चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, एक आम भारतीय की शक्ति, उसकी ऊर्जा, आत्मनिर्भर भारत अभियान का बहुत बड़ा आधार है। इस ताकत को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर, निरंतर काम हो रहा है

15 Aug, 20 08:19 AM

जल जीवन मिशन के तहत लोगों को मिल रहा है फायदा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, इसी लाल किले से पिछले वर्ष मैंने जल जीवन मिशन का ऐलान किया था।आज इस मिशन के तहत अब हर रोज एक लाख से ज्यादा घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ने में सफलता मिल रही है। 

15 Aug, 20 08:15 AM

आत्मनिर्भर भारत की अहम प्राथमिकता - आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, आत्मनिर्भर भारत की एक अहम प्राथमिकता है - आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान। 

15 Aug, 20 08:13 AM

पीएम मोदी ने कहा, किसी ने नहीं सोचा था गरीब के हाथ में सीधे पैसा जाएगा

पीएम मोदी ने कहा, 7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए, राशनकार्ड हो या न हो, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई, बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए। 

पीएम ने कहा, कुछ वर्ष पहले तक ये सब कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि इतना सारा काम, बिना किसी लीकेज के हो जाएगा, गरीब के हाथ में सीधे पैसा पहुंच जाएगा। अपने इन साथियों को अपने गाँव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है।

15 Aug, 20 08:11 AM

हमारे देश का सामान्य नागरिक, चाहे शहर में रह रहा हो या गांव में, उसकी मेहनत, उसके परिश्रम का कोई मुकाबला नहीं है: PM

15 Aug, 20 08:10 AM

किसी भी राष्ट्र की आज़ादी का स्रोत उसका सामर्थ्य होता है-पीए मोदी

PM मोदी मे कहा-  मेरे प्यारे देशवासियों, हमारे यहां कहा गया है- सामर्थ्य्मूलं स्वातन्त्र्यं, श्रममूलं च वैभवम्।। किसी समाज, किसी भी राष्ट्र की आज़ादी का स्रोत उसका सामर्थ्य होता है, और उसके वैभव का, उन्नति प्रगति का स्रोत उसकी श्रम शक्ति होती है। 

पीएम मोदी ने कहा, इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स को identify भी किया जा चुका है। ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा। 

15 Aug, 20 08:08 AM

पीएम मोदी ने कहा- Make in India के साथ Make for World के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है

PM मोदी ने कहा, आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। हमें Make in India के साथ-साथ Make for World के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है। 

15 Aug, 20 08:05 AM

चुनौतियां हैं तो देश के पास समाधान देने के लिए करोड़ों लोग भी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, कौन सोच सकता था कि कभी देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हो पाएंगे? कौन सोच सकता था कि किसानों की भलाई के लिए APMC एक्ट में इतने बड़े बदलाव हो जाएंगे।

15 Aug, 20 07:58 AM

आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी Creativity हमारी skills को बढ़ाना भी है।  

15 Aug, 20 07:58 AM

आखिर कब तक हम कच्चा माल भेजते रहेंगे:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, finished product बनकर भारत में लौटता रहेगा। 

15 Aug, 20 07:56 AM

पीएम मोदी ने कहा- आज सभी स्वतंत्र सेनानियों का, आज़ादी के वीरों का, वीर शहीदों का पर्व है

पीएम मोदी ने कहा, आज जो हम स्वंतत्र भारत में सांस ले रहे हैं उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे और बेटियों का त्याग, बलिदान और समर्पण हैं। आज ऐसे सभी स्वतंत्र सेनानियों का, आज़ादी के वीरों का, वीर शहीदों का पर्व है।  

15 Aug, 20 07:51 AM

पीएम मोदी ने कहा,भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी नहीं आने दी

पीएम मोदी ने कहा, विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वही पर खत्म नहीं हुई। भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी। 

15 Aug, 20 07:46 AM

पीएम मोदी ने कहा, गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो।

15 Aug, 20 07:45 AM

पीएम मोदी ने कहा, अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है।

15 Aug, 20 07:45 AM

कोरोना फाइटर को पीएम ने नमन किया

PM मोदी ने कहा, कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।  

15 Aug, 20 07:42 AM

यहां देखें पीएम मोदी का लाइव संबोधन

15 Aug, 20 07:41 AM

Independence Day 2020: पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

15 Aug, 20 07:36 AM

Independence Day 2020: यहां देखें आज के कार्यक्रम का पूरा वीडियो

15 Aug, 20 07:35 AM

राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी

15 Aug, 20 07:33 AM

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया, देखें वीडियो

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव एस येवलकर द्वारा की जा रही है। 

15 Aug, 20 07:28 AM

पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचे

दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। 

 

15 Aug, 20 07:25 AM

वीडियो में देखें, पीएम ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

15 Aug, 20 07:22 AM

Independence Day 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

15 Aug, 20 07:15 AM

Independence Day 2020: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

दिल्ली: Independence Day 2020 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

15 Aug, 20 07:13 AM

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

15 Aug, 20 07:12 AM

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!

टॅग्स :नरेंद्र मोदीस्वतंत्रता दिवसकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार राज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीटें खाली?, उच्च सदन में दिखेंगे पवन सिंह और रीना पासवान?, देखिए विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा