मोदी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को भेजा है गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बनने का न्योता, लेकिन आना अभी तक पक्का नहीं

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 2, 2018 11:27 IST2018-08-02T08:19:50+5:302018-08-02T11:27:37+5:30

71th Independence Day Anniversary 2018: भारत की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश आने का न्यौता दिया गया है।

Independence Day 2018 donald trump will guest for 71 Independence Day anniversary is not confirmed yet | मोदी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप को भेजा है गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बनने का न्योता, लेकिन आना अभी तक पक्का नहीं

71th Independence Day Anniversary 2018

नई दिल्ली, 2 अगस्त:भारत की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश आने का न्यौता दिया गया है।     लेकिन खबरों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी के भारत आने के निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। दरअसल गणतंत्र दिवस पर मोदी के भारत आने के निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

उनके भारत ने निमंत्रण पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि मैं जानती हूं कि भारत से न्यौता मिला है, लेकिन मैं नहीं मानती कि इस पर अंतिम फैसला कर लिया गया है। यानि कि साफ है अभी तक ट्रंप ने भारत आाने के निर्णय नहीं लिया है।


इतना ही नहीं सैंडर्स ने ये कहा है कि जहां तक मुझे पता है  पीएम मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। ऐसे में अब ये संशल और बढ़ गया है। 

खबर के मुताबिक भारत ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्योता भेजा गया है। अगर वह भारत आते हैं तो दोनों ही देशों के लिए ये एक बड़ी सफलता आंकी जा सकती है। कहा जा रहा है कि भारत की ओर से यह निमंत्रण इसी साल अप्रैल माह में भेजा गया है। 

मोदी सरकार गणतंत्र दिवस समारोह में दुनिया के दिग्गज नेताओं को बुलाती रही है। ऐसे में देखना खास होगा कि मोदी की निमंत्रण पर ट्रंप भारत आते हैं या फिर नहीं।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
India will celebrate its 71st anniversary of independence this year. US President Donald Trump has been invited to visit India this year. But US President Donald Trump has not yet taken any decision on PM Narendra Modi's invitation to visit India.


Web Title: Independence Day 2018 donald trump will guest for 71 Independence Day anniversary is not confirmed yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे