यूपी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के घर इनकम टैक्स का छापा

By अनिल शर्मा | Published: September 13, 2023 09:40 AM2023-09-13T09:40:27+5:302023-09-13T09:44:05+5:30

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अल जौहर ट्रस्ट के प्रमुख हैं। इस साल की शुरुआत में, यूपी सरकार ने ट्रस्ट को एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिए रामपुर में दिए गए 3.24 एकड़ भूखंड का पट्टा रद्द कर दिया।

Income tax raid on Samajwadi Party leader Azam Khan in UP Al Jauhar Trust | यूपी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के घर इनकम टैक्स का छापा

यूपी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के घर इनकम टैक्स का छापा

Highlightsरामपुर में छापेमारी के दौरान आजम खान अपने घर पर ही थे।पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर आयकर विभाग सुबह 7 बजे पहुंची और घंटों तक छापेमारी की।यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई।

आयकर विभाग ने बुधवार को सपा के कद्दावर नेता आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर,गाजियाबाद, सहारनपुर में छापेमारी की है।

रामपुर में छापेमारी के दौरान आजम खान अपने घर पर ही थे। पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास पर आयकर विभाग सुबह 7 बजे पहुंची और घंटों तक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट खातों की जांच हो रही है। सामने आए वीडियो में आयकर विभाग की दर्जन भर गाड़ियों का काफिला आजम खान के घर के बाहर देखा जा सकता है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान अल जौहर ट्रस्ट के प्रमुख हैं। इस साल की शुरुआत में, यूपी सरकार ने ट्रस्ट को एक शोध संस्थान स्थापित करने के लिए रामपुर में दिए गए 3.24 एकड़ भूखंड का पट्टा रद्द कर दिया। इस प्लॉट का पट्टा 2013-14 में ₹100 प्रति वर्ष के हिसाब से 30 साल से अधिक के लिए साइन किया गया था। अनियमितता के आरोप में सरकार ने इसे रद्द कर दिया था। अनुसंधान संस्थान कभी नहीं बनाया गया था।

रिपोर्टस के मुताबिक, आयकर अधिकारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कम से कम 30 परिसरों की तलाशी ली। यह छापेमारी आजम खान के खिलाफ कर चोरी की जांच का हिस्सा थी।

Web Title: Income tax raid on Samajwadi Party leader Azam Khan in UP Al Jauhar Trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे