ओडिशा के औद्योगिक समूह पर आयकर के छापे में 170 करोड़ की काली कमाई का पता चला

By भाषा | Updated: December 8, 2020 16:41 IST2020-12-08T16:41:16+5:302020-12-08T16:41:16+5:30

Income tax raid on Odisha's industrial conglomerate revealed black earnings of 170 crores | ओडिशा के औद्योगिक समूह पर आयकर के छापे में 170 करोड़ की काली कमाई का पता चला

ओडिशा के औद्योगिक समूह पर आयकर के छापे में 170 करोड़ की काली कमाई का पता चला

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर इस्पात की वस्तुएं बनाने और उनका कारोबार करने वाले ओडिशा के एक औद्योगिक समूह के खिलाफ आयकर विभाग के छापों में 170 करोड़ रुपये की काली कमाई का पता चला है और कुछ सीधे-सादे दिहाड़ी मजदूरों के नाम निदेशक के तौर पर दर्ज होने की बात भी सामने आई है।

इस समूह के परिसर राउरकेला और इसके आसपास हैं। आयकर विभाग ने तीन दिसंबर को इन परिसरों पर छापे मारे थे।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘समूह की इकाइयां 17 बोगस कंपनियों के नाम पर दो वित्तीय वर्ष से करीब 170 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद दिखा रही थीं।’’

सीबीडीटी ने उन कंपनियों के नाम नहीं बताये लेकिन कहा कि सभी 17 कंपनियों ने बयानों में कबूल किया है कि उनके नाम पर हो रहे इस तरह के कारोबार की उन्हें जानकारी नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax raid on Odisha's industrial conglomerate revealed black earnings of 170 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे