आयकर विभाग को पुणे के डेयरी ग्रुप के परिसरों पर छापे के बाद 400 करोड़ की काली कमाई का पता चला

By भाषा | Published: December 2, 2021 05:22 PM2021-12-02T17:22:03+5:302021-12-02T17:22:03+5:30

Income Tax dept unearths black money worth 400 crores after raids on Pune's Dairy Group premises | आयकर विभाग को पुणे के डेयरी ग्रुप के परिसरों पर छापे के बाद 400 करोड़ की काली कमाई का पता चला

आयकर विभाग को पुणे के डेयरी ग्रुप के परिसरों पर छापे के बाद 400 करोड़ की काली कमाई का पता चला

नयी दिल्ली, दो दिसंबर आयकर विभाग ने डेयरी फार्मिंग एवं दुग्ध उत्पाद बनाने में लगी पुणे की एक कंपनी पर छापा मारने के बाद 400 करोड़ रूपये की बिना लेखा-जोखा वाली आय का पता लगाया है। सीबीडीटी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी ।

विभाग ने 24 नवंबर को छह शहरों में 30 परिसरों की तलाशी ली थी।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ तलाशी अभियान से बिना लेखा-जोखा वाले नकद की जब्ती हुई तथा ढाई करोड़ रूपये के गहने भी मिले जिनके बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला। कुछ बैंक लॉकर भी हैं जो अबतक क्रियाशील नहीं किये गये हैं। ’’

उसने कहा, ‘‘ अबतक 400 करोड़ रूपये से अधिक की बिना लेखा जोखा वाली आय का पता चला है।’’

विभाग की नीतियां तय करने वाले सीबीडीटी ने कहा, ‘‘कर चोरी से जुड़े कई अभियोजनकारी दस्तावेज एवं सबूत मिले हैं एवं जब्त किये गये हैं। इन सबूतों के प्राथमिक विश्लेषण से फर्जी खरीददारी के दावे, बिना लेखा-जोखा वाली बिक्री, नकद ऋण विनिमय तथा उनके भुगतान, बिना स्पष्टीकरण वाले नकद साख जैसे गलत तरीकों से कर योग्य आय पर कर चोरी का पता चलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax dept unearths black money worth 400 crores after raids on Pune's Dairy Group premises

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे