अनिल देशमुख की संपत्तियों, संस्थानों पर आयकर विभाग की तलाशी जारी

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:28 IST2021-09-18T21:28:47+5:302021-09-18T21:28:47+5:30

Income Tax Department's search continues on Anil Deshmukh's properties, institutions | अनिल देशमुख की संपत्तियों, संस्थानों पर आयकर विभाग की तलाशी जारी

अनिल देशमुख की संपत्तियों, संस्थानों पर आयकर विभाग की तलाशी जारी

नागपुर, 18 सितंबर आयकर विभाग ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन यहां महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े संस्थानों और संपत्तियों में कथित कर चोरी के मामले में लगातार दूसरे दिन तलाशी जारी रखी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता के नागपुर और कटोल स्थित घरों और फेतरी स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक दिन पहले तलाशी के बाद आयकर अधिकारी शनिवार को यहां रामदासपेठ में श्री साई शिक्षण संस्था के कार्यालय पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि फेतरी स्थित एनआईटी में भी तलाशी जारी रही।

आयकर अधिकारियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दल को तैनात किया गया था। सूत्रों ने बताया कि जांच में मुख्य रूप से श्री साई शिक्षण संस्था द्वारा कथित रूप से प्राप्त 4.18 करोड़ रुपये के दान पर केंद्रित रहा।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले आरोप लगाया था कि दिल्ली की चार कंपनियों को नकदी दी गयी और इन कंपनियों ने इसे देशमुख और उनके परिवार द्वारा संचालित श्री साई शिक्षण संस्था ट्रस्ट को पहुंचाया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के रिश्वतखोरी के आरोपों के संबंध में भ्रष्टाचार के एक मामले में देशमुख के खिलाफ जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department's search continues on Anil Deshmukh's properties, institutions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे