रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, बेनामी संपत्ति मामले में दर्ज हो रहे हैं बयान

By स्वाति सिंह | Published: January 4, 2021 03:23 PM2021-01-04T15:23:02+5:302021-01-04T15:26:34+5:30

बेनामी संपत्ति केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इस मामले में आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वह आयकर दफ्तर नहीं पहुंचे।

Income tax department team reached Robert Vadra's house, statements are being filed in the benami property case | रॉबर्ट वाड्रा के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम, बेनामी संपत्ति मामले में दर्ज हो रहे हैं बयान

आईटी के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है। 

Highlightsआयकर विभाग की एक टीम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची हैआईटी विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही हैआईटी विभाग मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी दर्ज करेगी।

नई दिल्ली: बेनामी संपत्ति से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए आयकर विभाग की एक टीम कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक आईटी विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। आईटी विभाग मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान भी दर्ज करेगी।

जानकारी के मुताबिक इससे पहलेरॉबर्ट वाड्रा को आयकर विभाग ने पहले भी बयान दर्ज करने के लिए समन किया था लेकिन तब उन्होंने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए बयान दर्ज नहीं कराया था। आईटी के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है। 

दरअसल, यह मामला बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। इस मामले की प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। लंदन में एक फ्लैट को लेकर ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी का आरोप है कि यह फ्लैट मनोज अरोड़ा की बजाय रॉबर्ट्र वाड्रा का है। यह संपत्ति हथियार डीलर संजय भंडारी से साल 2010 में खरीदा गया था।

रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं और उनकी शादी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हुई हैं। बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा कोरोना महामारी के कारण आयकर विभाग की जांच में शामिल नहीं हो पाए थे। आयकर के अलावा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग केस की जांच कर रही है।


 

Web Title: Income tax department team reached Robert Vadra's house, statements are being filed in the benami property case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे