मायावती के भाई आनंद कुमार की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई

By स्वाति सिंह | Published: July 18, 2019 12:35 PM2019-07-18T12:35:35+5:302019-07-18T14:00:16+5:30

पिछले महीने 23 जून को बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था।

Income tax department seizure of 400 million seized property of Mayawati's brother | मायावती के भाई आनंद कुमार की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई

मायावती के भाई आनंद कुमार की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, आयकर विभाग ने की कार्रवाई

Highlightsपिछले महीने 23 जून को बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था।दिसंबर 2016 में आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायतें मिलने के बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू की थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में  स्थित  400 करोड़ की बेनामी प्लॉट को जब्त किया है। दिसंबर 2016 में आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की शिकायतें मिलने के बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू की थी। 

आधिकारिक आदेश के अनुसार आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ‘‘लाभकारी मालिकाना हक’’ वाले सात एकड़ के भूखंड को जब्त करने का अस्थाई आदेश विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था।

मायावती ने हाल ही में कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। आदेश की प्रति के अनुसार बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1988 की धारा 24(3) के तहत आदेश जारी किया गया।

आदेश के अनुसार जब्त की गई सम्पत्ति को कुमार और उनकी पत्नी की ‘बेनामी’ समझा जाएगा जो कि 28,328.07 वर्ग मीटर या करीब सात एकड़ में फैली है। उसने कहा कि जब्त की गई सम्पत्ति की कीमत 400 करोड़ रुपए है।

कानून के अनुसार बेनामी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल कठोर कारावास और 'बेनामी' सम्पत्ति के बाजार में कीमत का 25 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर भी देना पड़ सकता है।

मोदी सरकार द्वारा 2016 में निष्क्रिय पड़े कानून को लागू करने के बाद विभाग ने एक नवंबर, 2016 से नए बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की थी। आयकर विभाग देश में बेनामी अधिनियम को लागू करने वाला नोडल विभाग है।

English summary :
The Income Tax Department has taken huge action against the brother of Mayawati, Anand Kumar and his wife on Thursday. The Income Tax department has seized the Anonymous plot of 400 crore located in Noida, Uttar Pradesh.


Web Title: Income tax department seizure of 400 million seized property of Mayawati's brother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे