निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास, कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
By भाषा | Updated: February 25, 2021 16:42 IST2021-02-25T16:42:36+5:302021-02-25T16:42:36+5:30

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास, कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
चंडीगढ़, 25 फरवरी हरियाणा के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रोहतक स्थित आवास और कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को छापेमारी की।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कुंडू ने पिछले साल राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और वह विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं।
विधायक ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन का भी समर्थन किया है।
अपने भाई के साथ निर्माण कंपनी चलाने वाले कुंडू फोन नहीं उठा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।