बेंगलुरु में ठेकेदारों पर छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग को 750 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली

By भाषा | Updated: October 12, 2021 18:50 IST2021-10-12T18:50:58+5:302021-10-12T18:50:58+5:30

Income Tax Department found undeclared assets worth Rs 750 crore in raids on contractors in Bengaluru | बेंगलुरु में ठेकेदारों पर छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग को 750 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली

बेंगलुरु में ठेकेदारों पर छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग को 750 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर आयकर विभाग ने सिंचाई और राजमार्ग परियोजनाओं से जुड़े बेंगलुरु के तीन ठेकेदारों के खिलाफ छापे की कार्रवाई में 750 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति बरामद की है।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी।

तलाशी अभियान सात अक्टूबर को शुरु हुआ और चार राज्यों में 47 परिसरों की तलाशी ली गई।

आयकर विभाग के लिए नीति निर्माण करने वाली एजेंसी सीबीडीटी द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘ये तीनों समूह फर्जी खरीद, मजदूरों पर जरुरत से ज्यादा खर्च, फर्जी सब-कांट्रैक्ट खर्च की बुकिंग आदि करके अपनी आय को कम करके दिखा रहे थे।’’

बयान के अनुसार, ‘‘जांच में पता चला कि एक समूह ने 40 ऐसे लोगों के नाम पर फर्जी सब-कांट्रैक्ट खर्च बुक किए हुए हैं जिनका कंस्ट्रक्शन (विनिर्माण) क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है।’’

उसमें कहा गया है कि इन लोगों (40 व्यक्तियों) ने गड़बड़ी की बात स्वीकार की है।

सीबीडीटी ने कहा, ‘‘इन तीन समूहों की तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान 750 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘इनमें से 487 करोड़ रुपये की राशि के संबंध में संबंधित समूहों ने स्वीकार किया है कि यह उनकी अघोषित संपत्ति है।’’

एक समूह ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘‘कामगारों पर आने वाले खर्च को 382 करोड़ रूपये बढ़ाकर दिखाया है।’’

सीबीडीटी ने कहा कि एक अन्य समूह ने भी 105 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा को स्वीकार किया है।

बयान के अनुसार, तलाशी में 4.69 करोड़ रुपये अघोषित नकद, 8.67 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण और बुलियन तथा 29.83 लाख रुपये का चांदी मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income Tax Department found undeclared assets worth Rs 750 crore in raids on contractors in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे