फिल्म शोले में 'गब्बर सिंह' द्वारा कहा गया हर डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था। आज भी कई मौकों पर लोग इस फिल्म के संवाद का प्रयोग करते दिखाई पड़ते रहते हैं। मध्यप्रदेश के झाबुआ में एक पुलिस वाले ने गब्बर के अंदाज में लोगों को डराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस वाले का यह प्रयास उसी पर भारी पड़ गया।
दरअसल, वीडियो में पुलिस वाले ने खुद को गब्बर बताया और '50-50 कोस दूर...' वाला डायलॉग अंपने अंदाज में बोला। जिसके बाद उनको विभाग ने नोटिस थमा दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन पर यह एक्शन लिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गश्त के दौरान पुलिस जीप के अदंर से माइक निकालकर पुलिस वाले गब्बर के अंदाज में डायलॉग बाजी कर रहा है।
इस पुलिस अधिकारी का नाम केएल डांगी है। झाबुआ के कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर केएल डांगी अपनी इस हरकत से परेशानी में आ गए हैं। झाबुआ के एडिशनल एसपी आनंद सिंह वास्केल ने कहा, 'पुलिस अधीक्षक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके लिए उनको कारण नोटिस बताओ नोटिस दिया गया है। सोशल मीडिया पर लोग भी इस पुलिस वाले के वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।