लाइव न्यूज़ :

कोविड के गांवों में फैलने को देखते हुए पंजाब, हरियाणा में जांच बढ़ाई जाएगी

By भाषा | Updated: May 11, 2021 17:54 IST

Open in App

चंडीगढ़, 11 मई पंजाब एवं हरियाणा के गांवों तक कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलना चिंता का कारण बन गया है और अधिकारियों ने अब गांवों में स्क्रीनिंग एवं जांच को तेज करने का निर्णय किया है ।

पंजाब स्वास्थ्य​ विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के ग्रामीण इलाकों में मृत्यु दर 2.7 प्रतिशत है जबकि शहरी इलाकों में यह आंकड़ा एक फीसदी से कम है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के मालवा क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुयी है ।

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी हरियाणा प्रदेश में गांवों में घर घर जाकर स्क्रीनिंग करने के लिये 8000 टीमों का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि इस टीम में डाक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है ।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को बताया कि कोविड—19 का प्रसार शहरी इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि अब यह ग्रामीण इलाकों को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है ।

पंजाब के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को बताया,''स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाके के उन लोगों और उनके परिजनों का नमूना एकत्र करेगा जिनमें वायरस के लक्षण हैं ।''

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण जनसंख्या के बीच सर्वेक्षण के लिये पारामेडिकल कर्मचारियों की सेवाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अधिकतम नमूने लिये जायें ।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से कहा गया है कि वह बुखार और किसी अन्य समस्या की दवा स्वयं लें अथवा केमिस्ट की दुकान से दवाइयां खरीदें, लेकिन वे अपने से जांच नहीं करें ।

उन्होंने कहा कि लोगों से यह भी कहा गया है कि जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही हो अथवा महमारी के अगले चरण में पहुंच जायें तो वे खुद को अस्पताल में भर्ती करायें ।

स्थिति से चिंतित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को किसी भी कीमत पर संक्रमण से सुरक्षित करना होगा ।

उन्होंने कहा कि इसलिये विशाल कोविड—19 स्क्रीनिंग अभियान चलाना ​होगा।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में टीमें सर्वेक्षण कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़ ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?