कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या में मद्देनजर पंजाब में कल से रोजाना रात को कर्फ्यू

By भाषा | Updated: August 20, 2020 21:14 IST2020-08-20T21:09:49+5:302020-08-20T21:14:46+5:30

गौरतलब है कि पंजाब में बुधवार तक 36,083 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें से 920 लोगों की मौत हुई है। 

In view of increasing number of covid-19 patients, curfew in Punjab daily from tomorrow | कोविड-19 के मरीजों की बढ़ती संख्या में मद्देनजर पंजाब में कल से रोजाना रात को कर्फ्यू

लोकमत फाइल फोटो

Highlights इस महीने के अंत तक सभी सरकारी और निजी बैंक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। 31 अगस्त तक विवाह एवं अंत्येष्टि को छोड़कर लोगों के किसी भी जमावड़े पर पूरी तरह से रोक

पंजाब में कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कई आपात कदम उठाने के आदेश दिए, जिनमें सप्ताहांत पर लगाए जाने वाले लॉकडाउन को बढ़ाने के अलावा 21 अगस्त से राज्य के सभी 167 शहरों में रोजाना शाम सात बजे से सबुह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाना शामिल है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने 31 अगस्त तक विवाह एवं अंत्येष्टि को छोड़कर लोगों के किसी भी जमावड़े पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिए।

कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिये की गई बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इस महीने के अंत तक सभी सरकारी और निजी बैंक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे।

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 9.18 लाख कोविड-19 जांच हुई

देश में कोविड-19 का पता लगाने के लिये एक दिन में रिकॉर्ड 9,18,470 जांच की गईं और इसी के साथ देश में कोविड-19 की कुल की गई जांचों की संख्या 3.26 करोड़ से ज्यादा हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में लोगों के संक्रमित होने की दर आठ प्रतिशत से नीचे चली गई है। मंत्रालय ने कहा कि जांच की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से संक्रमण की दर में आनुपातिक कमी दर्ज की जा रही है।

मंत्रालय की तरफ से कहा गया, “ज्यादा संख्या में होने वाली जांच के कारण यद्यपि शुरू में संक्रमण दर बढ़ती है लेकिन जैसा कि कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त अनुभवों से स्पष्ट रूप से दिख रहा है, यह शीघ्रता से पृथक-वास में भेजने, संपर्क में आए लोगों की निगरानी और समय पर नैदानिक प्रबंधन जैसे उपायों को अपनाये जाने पर क्रमिक रूप से नीचे आती है।” भारत ने बुधवार को पहली बार 24 घंटे की अवधि के दौरान रिकॉर्ड नौ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की। यह रोजाना 10 लाख नमूनों की जांच करने के भारत के संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

देश में अब तक कुल 3,26,61,252 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की जा चुकी है। देश भर में जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ने से इस दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मंत्रालय ने कहा, “इन केंद्रित कार्रवाइयों के कारण प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच की संख्या में तीव्र बढ़ोतरी हुई और अब यह 23,668 है। इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।” मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “संक्रमण का राष्ट्रीय औसत 8 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है और 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह दर राष्ट्रीय औसत से भी कम है।”

देश में फिलहाल 1494 प्रयोगशालाओं में नमूनों की जांच का काम चल रहा है जिनमें 977 सरकारी क्षेत्र की हैं जबकि 517 निजी क्षेत्र की। भारत में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 28,36,925 हो गए हैं। एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 69,652 मामले सामने आए जबकि एक दिन में 977 और मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर देश में 53,866 हो गई। 

Web Title: In view of increasing number of covid-19 patients, curfew in Punjab daily from tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे