शिलांग में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर असम सरकार ने लोगों को मेघालय न जाने की सलाह दी

By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:15 IST2021-08-16T16:15:38+5:302021-08-16T16:15:38+5:30

In view of incidents of violence in Shillong, Assam government advises people not to go to Meghalaya | शिलांग में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर असम सरकार ने लोगों को मेघालय न जाने की सलाह दी

शिलांग में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर असम सरकार ने लोगों को मेघालय न जाने की सलाह दी

गुवाहाटी, 16 अगस्त मेघालय के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं होने के बाद असम सरकार ने लोगों को शिलांग की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वतंत्रता दिवस के दिन एक पूर्व उग्रवादी की शवयात्रा के दौरान मेघालय की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया था और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जी पी सिंह ने ट्वीट किया, “कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के मद्देनजर शिलांग में कर्फ्यू लागू है। जब तक कर्फ्यू है, तब तक असम के लोगों को शिलांग नहीं जाने की सलाह दी जाती है।”

रविवार रात को कर्फ्यू के दौरान शिलांग के मौलाई क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर भी हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In view of incidents of violence in Shillong, Assam government advises people not to go to Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे