त्रिपुरा में पात्र आबादी के लगभग 80 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिल चुकी है

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:20 IST2021-06-25T22:20:19+5:302021-06-25T22:20:19+5:30

In Tripura, about 80 percent of the eligible population has received the first dose of Kovid-19 vaccine. | त्रिपुरा में पात्र आबादी के लगभग 80 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिल चुकी है

त्रिपुरा में पात्र आबादी के लगभग 80 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिल चुकी है

अगरतला, 25 जून त्रिपुरा में कुल पात्र आबादी के लगभग 80 प्रतिशत लोगों को कम से कम कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिल चुकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सिद्धार्थ शिव जायसवाल ने कहा कि राज्य को अब तक टीके की 24.9 लाख खुराक मिल चुकी है, जिनमें से 2.10 लाख टीके लगाए जाने अभी बाकी हैं।

जायसवाल ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "24 जून तक, कुल 18.31 लाख लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जो कुल पात्र आबादी का लगभग 80 प्रतिशत है।"

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की कम से कम 98 प्रतिशत आबादी को एक खुराक लग चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 6.91 लाख लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है, जो लक्षित आबादी का लगभग 50 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, "विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, क्लबों और सामाजिक कार्यकर्ता समूहों ने लोगों को टीकाकरण की पहल में सरकार के साथ सहयोग किया है। इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य के समूचे तंत्र ने कड़ी मेहनत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Tripura, about 80 percent of the eligible population has received the first dose of Kovid-19 vaccine.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे