स्मार्ट सिटी परियोजना में जम्मू में साढ़े पांच किलोमीटर लंबा विरासत कोरीडोर बनेगा

By भाषा | Updated: December 4, 2021 15:21 IST2021-12-04T15:21:39+5:302021-12-04T15:21:39+5:30

In the Smart City project, a five and a half kilometer long heritage corridor will be built in Jammu | स्मार्ट सिटी परियोजना में जम्मू में साढ़े पांच किलोमीटर लंबा विरासत कोरीडोर बनेगा

स्मार्ट सिटी परियोजना में जम्मू में साढ़े पांच किलोमीटर लंबा विरासत कोरीडोर बनेगा

जम्मू, चार दिसंबर जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) ने पुराने शहर के धरोहर का गौरव बरकरार रखने और जम्मू के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना तैयार की है।

‘विरासत निशान एवं स्थल सौंदर्यीकरण’ परियोजना के तहत साढ़े पांच किलोमीटर लंबा धरोहर मार्ग बनाया जाएगा और इस पर 16.56 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

उन्होंने कहा कि जेएससीएल ने विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा की है ताकि परियोजना में उनसे सहयोग लिया जा सके।

जेएससीएल के शहरी योजना की सहायक महा प्रबंधक दीपिका गुप्ता ने कहा कि राहगीरों के अनुकूल बनाए जाने वाले विरासत कोरीडोर में लोग खरीदारी भी कर सकेंगे और इससे पुराने शहर में व्यवसाय बढ़ेगा।

परियोजना में सड़क विकास, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित पार्किंग, सार्वजनिक साइकिल साझा प्रणाली, स्ट्रीट लाइट, पोल एवं लटकते तारों को ठीक करना एवं सार्वजनिक शौचालयों को दुरूस्त करने जैसे काम किए जाएंगे।

गुप्ता ने बताया कि परियोजना के अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में रानी पार्क और पुरानी मंडी पार्क का सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे अत्याधुनिक सुविधाएं, कचरे का डिब्बा, बेंच, पानी के एटीएम, संचार सुविधाओं के लिए भूमिगत सेवा कोरीडोर आदि शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मौजूद लोगों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए जेएससीएल का सहयोग करने का वादा किया।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले जम्मू के महापौर चंदर मोहन गुप्ता ने कहा, ‘‘परियोजना के तहत पुरानी शहर को सुंदर बनाया जाएगा और आगंतुकों का अनुभव भी अच्छा रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the Smart City project, a five and a half kilometer long heritage corridor will be built in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे