कैदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर परिजन से ऐंठे पैसे

By भाषा | Updated: June 23, 2021 14:44 IST2021-06-23T14:44:40+5:302021-06-23T14:44:40+5:30

In the name of providing facilities to prisoners, extortion money from relatives | कैदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर परिजन से ऐंठे पैसे

कैदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के नाम पर परिजन से ऐंठे पैसे

नोएडा, 23 जून ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद कैदियों को नाजायज सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लुक्सर जेल के जेलर अजय कुमार सिंह ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है।

पुलिस के अनुसार जेल में बंद दो कैदियों ने जेलर को लिखित शिकायत दी थी कि जब वे अस्थायी जेल में पृथकवास में थे, उसी दौरान एक किराना स्टोर के संचालक रोहित बंसल ने उनके परिजनों से पेटीएम के माध्यम से पैसे लिए तथा उन्हें भरोसा दिलाया कि वह बंदियों को जेल के अंदर नाजायज सुविधा उपलब्ध कराएंगे। बंदियों ने पेटीएम रसीद भी जेलर को उपलब्ध कराई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जेलर की शिकायत पर रोहित बंसल के खिलाफ धारा 385 के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दुकानदार तथा जेल में कार्यरत कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह गोरखधंधा चल रहा है।

उन्होंने बताया कि किराना स्टोर के संचालक का बेटा भी कुछ समय पूर्व जेल में बंद था और शक है कि उसी समय उसने ऐसा गिरोह बनाया होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the name of providing facilities to prisoners, extortion money from relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे