आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में कोरोना काल के अनुभवों के आधार पर होगा भविष्य का खाका तैयार

By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:13 IST2021-03-08T22:13:19+5:302021-03-08T22:13:19+5:30

In the meeting of the House of Representatives of the RSS, the blueprint of the future will be prepared based on the experiences of the Corona era | आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में कोरोना काल के अनुभवों के आधार पर होगा भविष्य का खाका तैयार

आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में कोरोना काल के अनुभवों के आधार पर होगा भविष्य का खाका तैयार

नयी दिल्ली, आठ मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक 18 और 19 मार्च को बेंगलुरू में होगी, जिसमें कोरोना काल में मिले अनुभवों के आधार पर संगठन के विस्तार एवं भविष्य का खाका तैयार किया जाएगा।

आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि बैठक में संगठन की तीन साल की गतिविधियों पर समग्र चिंतन के साथ आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में संघ की नियमित गतिविधियां प्रभावित हुईं, कई महीनों तक दैनिक शाखाएं नहीं लगीं एवं राष्ट्रीय स्तर तक की बैठकें स्थगित करनी पड़ी, लेकिन इस आपदा के दिनों में लोगों तक सहायता पहुंचाने में संघ के स्वयंसेवक स्थानीय स्तर पर काफी सक्रिय रहे।

उन्होंने कहा कि इसके चलते अन्य वर्ष की तुलना में इस काल में संघ से अपेक्षाकृत दो गुने नए लोगों का परिचय हुआ।

उन्होंने बताया कि सामान्य रूप में यह बैठक तीन दिनों की होती है, लेकिन कोरोना को देखते हुए यह दो दिनों की होगी। इसी तरह 1500 प्रतिनिधियों की जगह इस बार इसमें 500 लोगों की मौजूदगी रखी जाएगी। इस बार आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया है। केवल संघ के प्रांत एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी ही मौजूद रहेंगे।

पदाधिकारी ने बताया कि आनुषंगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों को दो सत्रों में ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल के दौरान लोगों में भारतीय जीवन पद्धति के प्रति आकर्षण बढ़ा है, आयुर्वेद एवं पर्यावरण के प्रति जगरूकता बढ़ी है । इन विषयों पर भी विचार किया जायेगा ।

यह पूछे जाने पर कि प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान चुनाव भी होंगे, उन्होंने कहा कि ऐसा होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the meeting of the House of Representatives of the RSS, the blueprint of the future will be prepared based on the experiences of the Corona era

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे