स्वर्ण पदक की खुशी में गुजरात में एक पेट्रोल पंप ने 'नीरज' नाम के लोगों को मुफ्त में ईंधन दिया

By भाषा | Updated: August 10, 2021 18:50 IST2021-08-10T18:50:02+5:302021-08-10T18:50:02+5:30

In the joy of gold medal, a petrol pump in Gujarat gave free fuel to people named 'Neeraj'. | स्वर्ण पदक की खुशी में गुजरात में एक पेट्रोल पंप ने 'नीरज' नाम के लोगों को मुफ्त में ईंधन दिया

स्वर्ण पदक की खुशी में गुजरात में एक पेट्रोल पंप ने 'नीरज' नाम के लोगों को मुफ्त में ईंधन दिया

भरूच, 10 अगस्त हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में गुजरात के भरूच जिले के एक पेट्रोल पंप ने नीरज नाम के लोगों को मुफ्त ईंधन की पेशकश की।

नेतरंग शहर में स्थित पेट्रोल पंप ने इसके लिए पोस्टर भी लगाया है, जिसमें लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाकर प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए कहा गया है।

पेट्रोल पंप मालिक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसके बाद 'नीरज' नाम के 28 लोगों को पंप पर 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल मिला।

पास के कोसंबा शहर के नीरज सिंह सोलंकी, जो भाग्यशाली ग्राहकों में से एक थे, ने कहा, "मैं नेतरंग आया जब मेरे एक मित्र ने मुझे इस प्रस्ताव के बारे में बताया। यह बहुत गर्व की बात है कि मेरा नाम किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से मिलता है जिसने ओलंपिक में हमारे देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है।"

नेतरंग शहर के एक अन्य भाग्यशाली ग्राहक नीरज पटेल ने कहा, "मैं पेट्रोल पंप मालिक के इस अद्भुत कार्य की सराहना करता हूं। नीरज चोपड़ा ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है और यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा नाम ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के नाम से मिलता है।"

इस बीच, जूनागढ़ में गिरनार रोपवे सेवा प्रबंधन ने भी यह घोषणा की है कि 'नीरज' नाम के लोग 20 अगस्त तक मुफ्त रोपवे की सवारी का आनंद ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने सात अगस्त को इतिहास रच दिया क्योंकि वह ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the joy of gold medal, a petrol pump in Gujarat gave free fuel to people named 'Neeraj'.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे