सपा अध्यक्ष के ट्वीट पर सुरेश खन्ना का जोरदार पलटवार, कह डाली ये बड़ी बात

By भाषा | Published: May 1, 2021 09:45 PM2021-05-01T21:45:22+5:302021-05-01T21:54:22+5:30

शनिवार को जारी एक बयान में सुरेश खन्‍ना ने दावा किया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस से बखूबी लड़ रहा है और उत्‍तर प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद है।

In the era of Corona virus, SP is engaged in doing politics rather than cooperation: Suresh Khanna | सपा अध्यक्ष के ट्वीट पर सुरेश खन्ना का जोरदार पलटवार, कह डाली ये बड़ी बात

सुरेश खन्ना। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसुरेश खन्‍ना ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर किए गए ट्वीट को अनुचित बताया है। अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्‍ना ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर किए गए ट्वीट को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस काल के दौरान जब हर कोई एक-दूसरे की मदद में लगा है, उस समय सपा सहयोग करने के बजाए अपनी राजनीति करने में जुटी हुई है। 

सुरेश खन्‍ना का कहना था कि लगातार अस्पताल में कोविड बेडों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यादव अपने झूठे बयानों के जरिए सिर्फ राजनीति चमका रहे हैं। खन्ना के अनुसार डीआरडीओ के सहयोग से अभी अवध शिल्प ग्राम में अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल तैयार किया गया है और इसके अलावा प्रदेश में सीएसआर फंड से 125 नए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि महामारी के समय सपा को सरकार के साथ सहयोग करते हुए जनता की मदद करनी चाहिए लेकिन वह बेबुनियाद बयान जारी करने में लगी हुई है। 

मंत्री ने कहा कि सपा नेताओं को कोरोना पीड़ितों की इतनी चिंता है तो आगे आएं और सरकार के प्रयासों में हाथ बटाएं, सिर्फ सोशल मीडिया पर बैठकर बयानबाजी न करें। यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ''मैं देश एवं विशेषकर उप्र के युवाओं से एक विशेष अपील करता हूँ कि वो अपने को सुरक्षित रखते हुए देश-प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन, बेड एवं दवाइयों की कमी को सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो, फोटो, ट्वीट के माध्यम से उजागर करें, शायद इससे ही सोती हुई भाजपा सरकार जागे।'' 

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया था, ''वैश्विक स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है लेकिन इस सबके बावजूद भाजपा सरकार अपनी ऐंठ एवं अहंकार में डूबी है, विपक्ष का सहयोग लेने के बजाय उनको बदनाम करने पर तुली है। विदेश में सरकारों ने जन सहयोग से संकट पर काबू पाया है पर यहां तो अकेले ही सब श्रेय लेने के चक्कर में मुख्यमंत्री तीसमार खां बने हुए हैं और जनता की सांसों से खिलवाड़ हो रहा है।'' 

Web Title: In the era of Corona virus, SP is engaged in doing politics rather than cooperation: Suresh Khanna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे