एएमयू के किसान आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में दिल्ली सीमा पर स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे

By भाषा | Updated: January 13, 2021 16:30 IST2021-01-13T16:30:56+5:302021-01-13T16:30:56+5:30

In support of the farmers agitating the farmers of AMU, health camps will be organized along the Delhi border | एएमयू के किसान आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में दिल्ली सीमा पर स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे

एएमयू के किसान आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में दिल्ली सीमा पर स्वास्थ्य शिविर लगायेंगे

अलीगढ़, 13 जनवरी अलीगढ़ मुसिलम विश्वविद्यालय छात्र संयोजन समिति दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिये स्वास्थ्य शिविर और एक छोटा पुस्तकालय स्थापित करेगी ।

मंगलवार शाम को छात्रों द्वारा जारी एक लिखित बयान के मुताबिक कि इस बात का निर्णय छात्रों की आम सभा में लिया गया है ।

बयान में कहा गया कि पिछले तीन साल से एएमयू में छात्र संघ के चुनाव न होने के कारण वर्तमान समय में कोई छात्र संघ नही है और पूर्व छात्र संघ के नेता छात्र संयोजन समिति के माध्यम से काम कर रहे है।

बयान में कहा गया कि किसान देश के रीढ़ की हडडी के समान हैं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना चाहिये ।

हजारों किसान 28 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने के लिये से लगातार आंदोलन कर रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In support of the farmers agitating the farmers of AMU, health camps will be organized along the Delhi border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे