पुडुचेरी में उपराज्यपाल और चिकित्साकर्मियों ने लोगों के घर जाकर शुरू किया टीकाकरण अभियान

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:07 IST2021-11-07T20:07:16+5:302021-11-07T20:07:16+5:30

In Puducherry, Lt Governor and medical workers started vaccination campaign by visiting people's homes | पुडुचेरी में उपराज्यपाल और चिकित्साकर्मियों ने लोगों के घर जाकर शुरू किया टीकाकरण अभियान

पुडुचेरी में उपराज्यपाल और चिकित्साकर्मियों ने लोगों के घर जाकर शुरू किया टीकाकरण अभियान

पुडुचेरी, सात नवंबर पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाईं सुंदरराजन ने चिकित्साकर्मियों की टीम के साथ रविवार को यहां करुवादिकुप्पम और मुथियालपेट में कई घरों का दौरा किया और लोगों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की एक टीम के साथ उपराज्यपाल आवासीय क्षेत्रों में गयीं और लोगों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। तमिलसाईं ने टीके की खुराक नहीं प्राप्त करने वाले लोगों का विवरण प्राप्त करने के बाद यह सुनिश्चित किया कि उन्हें तत्काल टीका लगाया जाए।

इस दौरान उपराज्यपाल ने आगामी कुछ दिनों में अमेरिका जाने की तैयारी कर रही एक महिला को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए कहा।

इस दौरान करुवादिकुप्पम में स्नातक की एक छात्रा को उसके घर पर ही कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया।

एक कारखाने में काम करने वाले व्यक्ति ने उपराज्यपाल को बताया कि दिन भर काम के सिलसिले में बाहर रहने के कारण वह टीका नहीं लगवा सका। इस पर तमिलिसाईं ने कहा, ‘‘ आप चिंता मत कीजिए, हम आज आपके घर आए हैं, आप अभी टीका लगवा लीजिए।’’

इस पर व्यक्ति और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी टीका लगवाया।

एक घर में व्यक्ति ने तमिलिसाईं सुंदरराजन को एक कप कॉफी पीने के लिए कहा। इसके जवाब में उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘आपने अब तक कोविड रोधी टीका नहीं लिया है, इसलिए मैं कॉफी नहीं लूंगी।’’

उपराज्यपाल ने घर-घर टीकाकरण अभियान के तहत 20 से 25 घरों का दौरा किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Puducherry, Lt Governor and medical workers started vaccination campaign by visiting people's homes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे