ओडिशा में पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1,621 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 4, 2021 16:07 IST2021-09-04T16:07:23+5:302021-09-04T16:07:23+5:30

In Odisha, 1,621 people died due to lightning in the last four years | ओडिशा में पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1,621 लोगों की मौत

ओडिशा में पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1,621 लोगों की मौत

ओडिशा सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1,621 लोगों की मौत हो गई। विधानसभा में एक लिखित जवाब में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुदाम मरांडी ने शुक्रवार को बताया कि ये मौत 2017-18 के बीच में हुई हैं और मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये तक का मुआवजा दिया गया। मयूरभंज में सबसे ज्यादा 161, गंजाम में 123, क्योंझर में 119 और बालासोर में 109 लोगों की मौत हुई। मरांडी ने बताया कि पिछले चार साल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 73 लोग घायल हुए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 12 लोग मल्कानगिरि में घायल हुए । आकाशीय बिजली की चपेट में आने से होने वाली मौत को रोकने के लिए किए गए उपाय के बारे में मंत्री ने बताया कि सरकार ने अर्थ नेटवर्क्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत आठ सेंसर लगाए गए हैं जिससे लोगों को चेतावनी जारी की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Odisha, 1,621 people died due to lightning in the last four years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sudam Marandi