मेरठ में कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
By भाषा | Updated: October 21, 2021 00:57 IST2021-10-21T00:57:16+5:302021-10-21T00:57:16+5:30

मेरठ में कबाड़ माफिया हाजी गल्ला की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
मेरठ, 20 अक्टूबर उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने बुधवार को कबाड़ माफिया नईम उर्फ गल्ला की दो अचल संपत्तियों को जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को गल्ला के एक अन्य संपत्ति जब्त की गई थी। इन तीनों संपत्तियों का कुल बाजार मूल्य नौ करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कबाड़ माफिया गल्ला के विरुद्ध विभिन्न थानों में कम से कम 30 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उसके खिलाफ गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम तथा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।