MP News: दुबई से आया बेटा मां की तेरहवीं में पहुंचा, भोज में शामिल 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: April 5, 2020 05:19 PM2020-04-05T17:19:09+5:302020-04-05T17:19:09+5:30

in Madhya Pradesh 10 people nfected with corona virus a person came from Dubai | MP News: दुबई से आया बेटा मां की तेरहवीं में पहुंचा, भोज में शामिल 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

MP News: दुबई से आया बेटा मां की तेरहवीं में पहुंचा, भोज में शामिल 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

Highlightsमध्यप्रदेश के मुरैना में दुबई से लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति मां की तेरहवीं में शामिल होने के कारण 10 लोगों के इस वायरस से संक्रमित हो गए।अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी।

मध्यप्रदेश, भाषा.  मध्यप्रदेश के मुरैना में दुबई से लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित 45 वर्षीय व्यक्ति की दिवंगत मां की तेरहवीं में शामिल होने के कारण 10 लोगों के इस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 27,883 लोगों को पृथक वास में रखा गया है। व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। यह मृत्युभोज 20 मार्च को मुरैना में हुआ था और इसमें करीब 1,200 लोग आए थे। दरअसल, यह व्यक्ति अपनी मां की तेरहवीं करने के लिए 17 मार्च को दुबई से अपने घर मुरैना आया था। उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी। उसकी विदेश यात्रा का पता चलने पर इस व्यक्ति एवं उसकी पत्नी की 31 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी जांच की गई। दो अप्रैल को आई रिपोर्ट में वे दोनों संक्रमित पाए गए। इसके बाद व्यक्ति के संपर्क में आए 10 अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी :सीएमएचओ: आर सी बांदिल ने बताया कि मुरैना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये ये लोग दुबई से लौटे व्यक्ति की मां की तेरहवीं पर दिए गये भोज में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद इससे संबंधित लोगों की जांच के तहत करीब दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कर उनके नमूने लिये गये । बांदिल ने बताया, ''इस मृत्युभोज में शामिल हुए लोगों और उनसे जुड़े जिले के 27,883 लोगों को उनके घरों पर ही पृथक वास में रखा गया है।'' उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से मृत्युभोज में आये लोगों की मेडिकल टीमों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसके अलावा प्रसाशन ने इन लोगों के सैकड़ों घरों को संक्रमण मुक्त कराया है।

साथ ही ऐसे लोगों की पहचान भी की जा रही है, जो इनके संपर्क में आये हैं। वहीं, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट :एसडीएम: आर एस बकना ने बताया, ''मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का कारण बना यह 45 वर्षीय व्यक्ति दुबई में एक होटल में काम करता है। वह अपनी मां के देहांत पर 17 मार्च को दुबई से मुरैना वापस आया था। इसके बाद उसने 20 मार्च को मुरैना में अपनी मां की तेरहवीं रखी थी, जिसमें करीब 1200 लोग खाना खाने आए थे। यहीं से मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है।'' उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने इस संक्रमित व्यक्ति के रिहायशी वार्ड 47 को पूरी तरह से सील कर दिया है। 

Web Title: in Madhya Pradesh 10 people nfected with corona virus a person came from Dubai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे