कश्मीर में अपने ही दावों से पीछे हटती पुलिस, 9 मोस्ट वांटेड आतंकियों का पोस्टर जारी, जानें पूरा मामला

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 14, 2021 14:42 IST2021-03-14T14:38:52+5:302021-03-14T14:42:08+5:30

श्रीनगर को आतंकी मुक्त कर दिए जाने का दावा पिछले साल 3 जुलाई को किया गया था। उसके बाद श्रीनगर में कई मुठभेड़ें हो चुकी है।

In Kashmir, the police are being repelled by their own claims, know the whole matter | कश्मीर में अपने ही दावों से पीछे हटती पुलिस, 9 मोस्ट वांटेड आतंकियों का पोस्टर जारी, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर में नाममात्र आतंकियों के बचे होने के दावे को भी अब कश्मीर पुलिस खुद ही झूठलाने लगी है।अब वह कहती है कि कश्मीर में आतंकियों की संख्या 200 से अधिक हो सकती है।

जम्मू: कश्मीर पुलिस की एक बार फिर किरकिरी हो रही है। कारण, पुलिस द्वारा अपने ही दावों से पीछे हटना है। दोनों ही दावे आतंकवादियों को लेकर हैं।

पहले में पुलिस श्रीनगर को आतंकी मुक्त घोषित कर चुकी थी और दूसरे में लगातार कह रही थी कि कश्मीर में अब नाममात्र के आतंकी रह गए हैं। पर पुलिस द्वारा जारी मोस्ट वांटेड का पोस्टर तस्वीर का दूसरा ही रूख दिखाता था।

पुलिस श्रीनगर में सक्रिय 9 मोस्ट वांटेड आतंकियों का पोस्टर जारी कर उन्हें पकड़वाने या मार डालने में सहयोग करने वालों को इनाम देने की घोषणा की है।

अभी तक वह श्रीनगर को आतंकी मुक्त घोषित कर रही थी। छह महीने पहले उसने इसकी घोषणा की थी कि श्रीनगर में अब कोई आतंकी नहीं बचा है। पर अब खुद नौ आतंकियों की मौजूदगी की घोषणा कर उसने अपने ही दावों पर कश्मीरियों को सवाल उठाने का मौका दिया है।

वैसे राजधानी शहर श्रीनगर को आतंकी मुक्त कर दिए जाने का दावा पिछले साल 3 जुलाई को किया गया था। उसके बाद श्रीनगर में कई मुठभेड़ें हो चुकी है जिसमें मारे जाने वाले आतंकियों के प्रति कश्मीर पुलिस का अब कहना है कि आतंकी श्रीनगर को ट्रांजिट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। वह कहती थी कि फंउिंग और मेडिकल सहायता के लिए श्रीनगर में आतंकियों का आना जाना लगा रहता है।

इसी तरह कश्मीर में नाममात्र आतंकियों के बचे होने के दावे को भी अब कश्मीर पुलिस खुद ही झूठलाने लगी है। अब वह कहती है कि यह संख्या 200 से अधिक हो सकती है। वे इसके लिए घुसपैठ को कारण बताते हुए कहती थी कि एलओसी और सीमा पार से घुसपैठ को रोका नहीं जा सका है जिस कारण कश्मीर में आतंकियों की संख्या एक बार फिर लगातार बढ़ती जा रही है।

Web Title: In Kashmir, the police are being repelled by their own claims, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे