झारखंड में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर दो हजार रुपये की सम्मान राशि मिलेगी

By भाषा | Published: February 4, 2021 11:10 AM2021-02-04T11:10:57+5:302021-02-04T11:10:57+5:30

In Jharkhand, an injured person will get an honorarium of two thousand rupees after reaching the hospital. | झारखंड में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर दो हजार रुपये की सम्मान राशि मिलेगी

झारखंड में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर दो हजार रुपये की सम्मान राशि मिलेगी

रांची, चार फरवरी झारखंड सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘नेक आदमी’ नीति को स्वीकृति दी है ।

इसके तहत घायलों को दुर्घटना के प्रथम घंटे में अस्पताल पहुंचाने में मदद देने वाले व्यक्ति को ‘नेक आदमी’ का तमगा देते हुए दो हजार रुपये देकर सम्मानित किया जायेगा और इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि ऐसे व्यक्ति अथवा व्यक्तियों को पुलिस पूछताछ के नाम पर तंग न करे।

इस नीति के तहत अत्यावश्यक होने पर पूछताछ के लिए ऐसे लोगों को पुलिस अगर बुलायेगी तो प्रत्येक बार व्यक्ति के खाते में एक हजार रुपये पुलिस को जमा करने होंगे।  

राज्य सरकार की विज्ञप्ति में बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, an injured person will get an honorarium of two thousand rupees after reaching the hospital.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे