झारखंड में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति की मौत हृदयघात से हुई :सूत्र

By भाषा | Updated: February 4, 2021 02:12 IST2021-02-04T02:12:49+5:302021-02-04T02:12:49+5:30

In Jharkhand, a person who was vaccinated for Kovid-19 died of heart attack: sources | झारखंड में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति की मौत हृदयघात से हुई :सूत्र

झारखंड में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले व्यक्ति की मौत हृदयघात से हुई :सूत्र

रांची, तीन फरवरी झारखंड की राजधानी रांची स्थित मेदांता अस्पताल के इंडोस्कोपी विभाग में कार्यरत 52 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी मन्नू पाहन की मौत हृदयघात की वजह से हुई थी। प्रारंभिक जांच के हवाले से सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पाहन की मौत कोविड-19 का टीका लेने के लगभग 36 घंटे बाद मंगलवार रात करीब 10 बजे हो गई थी।

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात्रि हुई स्वास्थ्यकर्मी की मौत की जांच रिम्स में मेडिकल बोर्ड कर रहा है और उसकी रिपोर्ट अभी आनी शेष है लेकिन निरीक्षण के लिए बनायी गयी स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि स्वास्थ्यकर्मी की मौत हृदयाघात से हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक स्वास्थ्यकर्मी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या थी।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मन्नू पाहन की मौत के अनेक कारण हो सकते हैं जिनमें कोविड-19 के टीकाकरण के बाद हुई उसकी मौत का एक कारण महज संयोग भी हो सकता है।

इससे पूर्व रांची स्थित मेदांता के सीईओ डॉ. पंकज साहनी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मन्नू पाहन को मेदांता अस्पताल में ही एक फरवरी को टीका लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि टीका लगाये जाने के बाद मन्नू का स्वास्थ्य ठीक था और वह रांची शहर से लगभग बीस किलोमीटर दूर ओरमाझी स्थित अपने गांव चला गया था।

झारखंड में कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अजित प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मन्नू पाहन को मेदांता अस्पताल में ही एक फरवरी को दिन में लगभग 11 बजे टीका लगाया गया था और दो फरवरी की रात्रि लगभग दस बजे उसकी अपने गांव में ही तबियत खराब हुई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी।

इस बीच राज्य में बुधवार को कुल 23,826 लोगों के टीके लगाने का लक्ष्य था जबकि 11,667 लोगों का ही टीकाकरण हुआ जो लक्ष्य का महज 49 प्रतिशत था।

वहीं झारखंड में बुधवार को कोविड-19 से दो मरीजों की मौत होने से अबतक राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1077 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को गत 24 घंटे में 46 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलकार अबतक राज्य में 1,18,839 लोगों के संक्रमित हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Jharkhand, a person who was vaccinated for Kovid-19 died of heart attack: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे