इंदौर में 1,500 पुलिस कर्मियों को थानों में सुबह-शाम मिलेगी केलों की खास खुराक

By भाषा | Published: August 26, 2021 01:30 PM2021-08-26T13:30:52+5:302021-08-26T13:30:52+5:30

In Indore 1,500 police personnel will get special dose of bananas in the police stations in the morning and evening. | इंदौर में 1,500 पुलिस कर्मियों को थानों में सुबह-शाम मिलेगी केलों की खास खुराक

इंदौर में 1,500 पुलिस कर्मियों को थानों में सुबह-शाम मिलेगी केलों की खास खुराक

इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र के थानों में तैनात करीब 1,500 पुलिस कर्मियों को हर रोज सुबह-शाम दो-दो केलों की खास खुराक मिलेगी। पुलिस ने अपने बल की तंदुरुस्ती के लिए यह नया प्रयोग शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) महेश चंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया कि उन्होंने अपने मातहत अफसरों को बाकायदा लिखित निर्देश दिए हैं कि वे थानों में बल की सुबह-शाम होने वाली गिनती के दौरान करीब 1,500 पुलिस कर्मियों को दो-दो केलों की खुराक नियमित तौर पर दें। जैन ने कहा, "काम की व्यस्तताओं और कानून-व्यवस्था संभालने की लम्बी ड्यूटी के दौरान अक्सर थानों के पुलिस कर्मियों को नाश्ते तक का वक्त नहीं मिल पाता और वे खाना भी काफी देर से खा पाते हैं। केलों की पौष्टिक खुराक से उन्हें तुरंत ऊर्जा मिलेगी और उनकी सेहत ठीक रहेगी।" अधीक्षक के मुताबिक, पुलिस कर्मियों के लिए केलों का इंतजाम करने के लिए शहर के कई सामाजिक संगठन स्वेच्छा से तैयार हैं। उन्होंने कहा, "अगर जरूरत पड़ेगी, तो केला खरीदी के लिए सरकारी खजाने से भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।" जैन ने बताया कि जिले के कुछ थानों में पुलिस कर्मियों को केले की खुराक दिया जाना शुरू हो गया है और यह व्यवस्था अन्य थानों में भी जल्द अमल में आ जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Indore 1,500 police personnel will get special dose of bananas in the police stations in the morning and evening.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI