गोरखपुर में हमलावरों ने सोते समय युवक पर तेल डालकर आग लगाई, मौत

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:59 IST2021-04-03T19:59:54+5:302021-04-03T19:59:54+5:30

In Gorakhpur, attackers set oil on fire while sleeping, death | गोरखपुर में हमलावरों ने सोते समय युवक पर तेल डालकर आग लगाई, मौत

गोरखपुर में हमलावरों ने सोते समय युवक पर तेल डालकर आग लगाई, मौत

गोरखपुर (उप्र), तीन अप्रैल गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में बृहस्पतिवार देर रात हमलावरों ने कथित रूप से सोते हुए युवक पर तेल डालकर आग लगा दी। इस घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार रात को 22 वर्षीय राकेश चौरसिया अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ अपने घर के बरामदे में सो रहा था, तभी करीब एक बजे कुछ अज्ञात बदमाश आए और उस पर तेल डालकर आग लगा दी।

पुलिस ने शुक्रवार को चौरसिया को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के चाचा की लिखित शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि राकेश पुलिस और भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और 21 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी। उसके बड़े भाई बीएसएफ में हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान ठोस नहीं हैं और कई बातें झूठी लग रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Gorakhpur, attackers set oil on fire while sleeping, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे