दिल्ली के पटेल नगर में मालगाड़ी के 8 डब्बे पटरी से उतरे, मौके पर पहुंचे अधिकारी
By आकाश चौरसिया | Updated: February 17, 2024 13:20 IST2024-02-17T13:08:17+5:302024-02-17T13:20:07+5:30
नई दिल्ली के पटेल नगर दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डब्बे पटरी से उतर गए। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने वीडियो रिलीज जारी कर दी है।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: दिल्ली के पटेल नगर दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है और अब घटना की जगह पर रेलवे से जुड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। घटना पर अब वे सभी इस बात का पता लगा रहे हैं कि आखिर हादसे किन परिस्थितयों में हुआ।
#WATCH दिल्ली में पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2024
(वीडियो सोर्स: दिल्ली पुलिस) pic.twitter.com/lV5quBFg5e
अब खबरों में पता चल रहा है कि 10 बोगियां पलट गई है। मौके पर रेलवे, फायर ब्रिगेड आदि की टीम पर पहुंची है। वीडियो में पता चल रहा है कि मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। अब रेलवे की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। मालगाड़ी शनिवार को सुबह 11:52 बजे जखीरा फ्लाईओवर के पास पटरी से उतरी। ट्रेन का नाम बीएचपीएल सीडीजी लोड है।