आप उपराज्यपाल को शक्तियां देने वाले विधेयक का रास में विरोध करने के लिये विपक्षी दलों के संपर्क में

By भाषा | Updated: March 23, 2021 16:11 IST2021-03-23T16:11:46+5:302021-03-23T16:11:46+5:30

In contact with opposition parties to oppose the bill giving powers to the Lieutenant Governor in Raas | आप उपराज्यपाल को शक्तियां देने वाले विधेयक का रास में विरोध करने के लिये विपक्षी दलों के संपर्क में

आप उपराज्यपाल को शक्तियां देने वाले विधेयक का रास में विरोध करने के लिये विपक्षी दलों के संपर्क में

नयी दिल्ली, 23 मार्च आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को सभी विपक्षी दलों से संपर्क करके दिल्ली में ‘सरकार’ का मतलब ‘उपराज्यपाल’ से होने की बात करने वाले विधेयक का राज्यसभा में विरोध करने का अनुरोध किया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर विपक्षी दल इस विधेयक के विरूद्ध आप के रुख का समर्थन करते हैं और वे इसके विरूद्ध अपनी आवाज उठायेंगे।

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को लोकसभा ने कांग्रेस और आप के कड़े विरोध के बीच पारित कर दिया। इन दोनों दलों ने कहा कि यह कानून ‘असंवैधानिक’ है।

विधेयक में दिल्ली सरकार के लिए कोई भी कार्यकारी कदम उठाने से पहले उपराज्यपाल की राय लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

दिल्ली में आप सत्तासीन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In contact with opposition parties to oppose the bill giving powers to the Lieutenant Governor in Raas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे