अक्षय पात्र के सहयोग से केजरीवाल ने बेघरों के लिए आश्रय गृहों में मुफ्त भोजन कार्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:20 IST2021-08-08T16:20:31+5:302021-08-08T16:20:31+5:30

In collaboration with Akshaya Patra, Kejriwal launches free food program for the homeless in shelter homes | अक्षय पात्र के सहयोग से केजरीवाल ने बेघरों के लिए आश्रय गृहों में मुफ्त भोजन कार्यक्रम शुरू किया

अक्षय पात्र के सहयोग से केजरीवाल ने बेघरों के लिए आश्रय गृहों में मुफ्त भोजन कार्यक्रम शुरू किया

नयी दिल्ली, आठ अगस्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर के सरकारी आश्रय गृहों में रह रहे बेघरों के लिए रविवार को खाद्य वितरण कार्यक्रम शुरू किया।

मुफ्त भोजन वितरित करने का कार्यक्रम गैर सरकारी संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन के के सहयोग से सराय काले खान स्थित आश्रय गृह परिसर से शुरू किया गया।

कार्यक्रम के तहत, दिल्ली सरकार अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ शहर स्थित अपने सभी आश्रय गृहों में बेघरों को मुफ्त में पका हुआ भोजन वितरित किया जाएगा।

एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर में 209 रैन बसेरा चलाती है और पका हुआ मुफ्त भोजन वहां करीब 6,000 लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। यह संख्या 12,000 तक जा सकती है क्योंकि सर्दियों के दौरान आश्रय गृहों में ज्यादा लोग रहते हैं।

केजरीवाल ने कहा, “इन आश्रय गृहों में काफी गरीब लोग रहते हैं। वे किसी पार्टी के वोट बैंक नहीं हैं, इसलिए सरकार उनपर ध्यान नहीं देती। किसी भी जिम्मेदार सरकार का पहला काम इन गरीबों की तरफ ध्यान देना है।”

उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी (आप) सरकार एक जिम्मेदार सरकार है और हमने गरीबों के लिए बहुत काम किया है। मैं यह पहल (मुफ्त भोजन वितरण) शुरू कर खुश हूं।”

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों को आश्रय गृहों की दयनीय स्थिति को लेकर उच्च न्यायालय की फटकार सुननी पड़ती थी, लेकिन आप सरकार ने इन आश्रय गृहों की स्थिति को सुधारने के लिए इस मोर्चे पर बहुत काम किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे आश्रय गृहों में रह रहे गरीबों को मुफ्त भोजन अक्षय पात्र उपलब्ध कराएगा।

फाउंडेशन की प्रमुख मधु पंडित दास ने कहा, “अक्षय पात्र समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग है। हमने हमेशा आपात स्थिति के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने के सरकार के प्रयासों में सहायता करने का प्रयास किया है। जब तक हम कर सकते हैं, हम इसे जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In collaboration with Akshaya Patra, Kejriwal launches free food program for the homeless in shelter homes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे