बिहार के खगड़िया जिले में 38 वर्षीय चाची को हुआ 16 वर्ष के भतीजे से प्यार, साथ रहने की जिद पर अड़ी

By एस पी सिन्हा | Updated: March 10, 2025 05:20 IST2025-03-10T05:20:02+5:302025-03-10T05:20:02+5:30

पति श्रवण कुमार ने परबत्ता थाना में शिकायत कर आरोप दर्ज कराई है। श्रवण कुमार ने आवेदन में लिखा है कि 2012 में मेरी शादी कंचन देवी से हुई है। मेरे तीन बच्चे हैं।

In Bihar's Khagaria district, a 38-year-old aunt fell in love with her 16-year-old nephew and insisted on living with him | बिहार के खगड़िया जिले में 38 वर्षीय चाची को हुआ 16 वर्ष के भतीजे से प्यार, साथ रहने की जिद पर अड़ी

बिहार के खगड़िया जिले में 38 वर्षीय चाची को हुआ 16 वर्ष के भतीजे से प्यार, साथ रहने की जिद पर अड़ी

पटना:बिहार खगड़िया जिले की पुलिस एक अजीबो गरीब मामले को लेकर परेशान है। दरअसल, चाची को अपने भतीजे से ही प्यार हो गया है और अब वो अपने पति को छोड़ भतीजे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। मामला परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुलहरिया गांव का है। जहां 38 वर्षीय चाची 16 वर्ष के भतीजे से दूर नहीं होना चाहती है। 

पति श्रवण कुमार ने परबत्ता थाना में शिकायत कर आरोप दर्ज कराई है। श्रवण कुमार ने आवेदन में लिखा है कि 2012 में मेरी शादी कंचन देवी से हुई है। मेरे तीन बच्चे हैं। मैं दूसरे शहर में रहकर मजदूरी करता हूं और अपनी पत्नी को बराबर रुपया भेजता रहता था। 

"मुझे पता चला कि मेरी पत्नी का मेरे 16 वर्षीय भतीजे प्रवीण कुमार से अवैध संबंध है। जब मैं घर वापस लौटा तो गांव से दोनों फरार हो गए और जब दो दिन बाद वापस आए तो मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती। पति ने कहा कि वो अब पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता और बच्चे को रखना चाहता है।"

पुलिस ने जब पत्नी को बुलाया तो उसने कहा कि पति के भतीजे से प्यार करती हूं और अब मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं। परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले के जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर चाची भतीजे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। चाची का कहना है कि अब वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है और वो अब अपने भतीजे के ही साथ रहेगी।

Web Title: In Bihar's Khagaria district, a 38-year-old aunt fell in love with her 16-year-old nephew and insisted on living with him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे