असम में 11 प्रतिशत लोगों ने ही टीके की दोनों खुराक ली है : स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Published: August 17, 2021 03:08 PM2021-08-17T15:08:41+5:302021-08-17T15:08:41+5:30

In Assam, only 11 percent people have taken both doses of the vaccine: Health Minister | असम में 11 प्रतिशत लोगों ने ही टीके की दोनों खुराक ली है : स्वास्थ्य मंत्री

असम में 11 प्रतिशत लोगों ने ही टीके की दोनों खुराक ली है : स्वास्थ्य मंत्री

असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने मंगलवार को कहा कि अभी तक राज्य में 11 प्रतिशत पात्र आबादी ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ली है।उन्होंने दावा किया कि राज्य में टीके का पर्याप्त भंडार है और उन्होंने लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध किया।यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महंत ने कहा, ‘‘आज की तारीख तक 1.18 करोड़ लोगों ने टीके की पहली खुराक ले ली है जबकि 25.21 लाख लोगों ने दूसरी खुराक भी ले ली है।’’उन्होंने बताया कि 51 प्रतिशत लोगों ने पहली खुराक ले ली है और 11 प्रतिशत ने दोनों खुराक ले ली है।मंत्री ने पहले राज्य विधानसभा को बताया था कि राज्य की 3.50 करोड़ की आबादी में से करीब 2.37 करोड़ लोग 18 साल से अधिक की आयु के हैं यानी कि वे टीका लगवाने की पात्र हैं। राज्य में पर्याप्त कोविड-19 रोधी टीके होने का दावा करते हुए उन्होंने पात्र लोगों से आगे आकर टीके की खुराक लेने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Assam, only 11 percent people have taken both doses of the vaccine: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Assam Health