अरुणाचल प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक

By भाषा | Updated: September 4, 2021 10:47 IST2021-09-04T10:47:58+5:302021-09-04T10:47:58+5:30

In Arunachal Pradesh, the number of people who have become infection-free exceeds the new cases of infection. | अरुणाचल प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। यहां संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 97 रही वहीं संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के कुल 53,217 मामले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि एक महिला की शुक्रवार को संक्रमण से मौत हो गई और कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 262 हो गई है। उन्होंने बताया कि यहां संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 52,162 है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 1.91 फीसदी, संक्रमण से उबरने की दर 98.01 फीसदी और उपचाराधीन मामलों की दर 1.49 फीसदी है। यहां 793 मरीजों का उपचार चल रहा है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में 10,68,520 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई जिनमें से 3,191 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमांग पाडुंग ने बताया कि अब तक 9,92,219 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Arunachal Pradesh, the number of people who have become infection-free exceeds the new cases of infection.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Lobsang Jampa