इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा खत, 'फिर से बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 20, 2018 11:59 IST2018-09-20T09:18:01+5:302018-09-20T11:59:29+5:30

Imran Khan letter to PM Modi: इमरान ने पीएम मोदी से इसी महीने की आखिरी में होने वाली राष्ट्र महासभा की बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के लिए खास तौर पर अपील की है।

Imran Khan writes letter to PM Modi, calls for resumption of peace | इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा खत, 'फिर से बातचीत करना चाहता है पाकिस्तान'

इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा खत, 'फिर से बातचीत करना चाहता है Pak'

नई दिल्ली, 20 सितंबर:पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि भारत से एक बार फिर से बातचीत शुरू की जाए। इसी की पहल करते हुए इमरान खान ने भारत के साथ शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इमरान ने पीएम मोदी से इसी महीने की आखिरी में होने वाली राष्ट्र महासभा की बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात के लिए खास तौर पर अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की ये बैठक इसी माह न्यूयार्क में होने वाली है।

इस बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शामिल होंगे। ऐसे में पाक पीएम ने मोदी को खत लिखकर सुषमा और कुरैशी के बीच बैठक का आग्रह किया है। 

वहीं, द्वीपक्षीय वार्ता 2015 में होने वाली थी लेकिन पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की वजह से यह रद्द हो गई थी। ये दिसंबर 2015 में स्वराज इस्लामाबाद हर्ट ऑफ एशिया कांफ्रेंस के लिए गई थीं। यह दोनों देशों के बीच आखिरी बातचीत थी।

 राष्‍ट्र महासभा की बैठक के दौरान सुषमा और कुरैशी की मुलाकात को कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं। हांलाकि भारत की ओर से इस बातचीत को खारिज कर दिया गया था। अब पीएम इमरान के पत्र से एक बार फिर इन अटकलों ने जोर पकड़ा है।इससे पहले पीएम मोदी ने इमरान को पाकिस्‍तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच 'फलदायक और रचनात्मक' संबंधों की उम्‍मीद जताई थी

English summary :
Imran Khan, Newly elected Prime Minister of Pakistan, wants to start conversation with India again. In this initiative, Imran Khan wrote a letter to India's Prime Minister Narendra Modi to resume peace talks with India.


Web Title: Imran Khan writes letter to PM Modi, calls for resumption of peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे