इमरान हुसैन ने बदली परंपरा, मंत्री पद की शपथ 'अल्लाह' तो गोपनीयता की शपथ  'ईश्वर' के नाम पर ली

By धीरज पाल | Published: February 16, 2020 02:12 PM2020-02-16T14:12:28+5:302020-02-16T14:12:28+5:30

डिप्टी सीएम के तौर पर मनीष सिसोदिया भी शपथ ले चुके हैं। केजरीवाल के साथ कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया है।

Imran Hussain oath of minister 'Allah' and the oath of secrecy in the name of 'God', changed the tradition | इमरान हुसैन ने बदली परंपरा, मंत्री पद की शपथ 'अल्लाह' तो गोपनीयता की शपथ  'ईश्वर' के नाम पर ली

इमरान हुसैन

Highlightsइमरान हुसैन को राजधानी में पर्यावरणीय मानदंडों को लागू करने का श्रेय दिया जाता है।बल्लीमारान सीट से आप नेता इमरान हुसैन ने जीत हासिल की।

अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही केजरीवाल कैबिनेट के 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन ने परंपरा से हटकर शपथ ग्रहण किया। हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण अल्लाह के नाम पर ली तो गोपनीयता की शपथ ईश्वर के नाम पर ली। 

केजरीवाल कैबिनेट में पांचवें नंबर पर शपथ लेने आए इमरान ने मंत्री पद की शपथ लेते हुए कहा, 'मैं, इमरान हुसैन, अल्लाह की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता...'

इसके बाद एलजी अनिल बैजल ने गोपनीयता की शपथ दिलवाई। गोपनीयता की शपथ लेते हुए उन्होंने कहा, 'मैं, इमरान हुसैन, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि जो विषय मंत्री के रूप में मेरे विचार के लिए लाया जाएगा अथवा मुझे ज्ञात होगा...'

यह भी पढ़ें...
आप के खास चेहरा इमरान हुसैन, दूसरी बार बने मंत्री, पर्यावरण क्षेत्र में किया जोरदार काम, जानिए इनके बारे में

इमरान हुसैन को राजधानी में पर्यावरणीय मानदंडों को लागू करने का श्रेय दिया जाता है, हुसैन पर्यावरण और वन, खाद्य और आपूर्ति का प्रभार संभाल चुके हैं।

दिल्ली में मुख्यमंत्री को तौर पर अरविंद केजरीवाल तीसरी बार शपथ ले चुके हैं। इसके अलावा, डिप्टी सीएम के तौर पर मनीष सिसोदिया भी शपथ ले चुके हैं। केजरीवाल के साथ कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया है। उन 6 विधायकों में से एक नाम राजेंद्र पाल गौतम का भी है।
 

Web Title: Imran Hussain oath of minister 'Allah' and the oath of secrecy in the name of 'God', changed the tradition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे