पर्याप्त खुराक मिलने पर पूरे राज्य में युवाओं के लिए शुरू होगा टीकाकरण : मंत्री

By भाषा | Updated: May 5, 2021 18:21 IST2021-05-05T18:21:43+5:302021-05-05T18:21:43+5:30

Immunization will be started for the youth in the entire state on getting adequate doses: Minister | पर्याप्त खुराक मिलने पर पूरे राज्य में युवाओं के लिए शुरू होगा टीकाकरण : मंत्री

पर्याप्त खुराक मिलने पर पूरे राज्य में युवाओं के लिए शुरू होगा टीकाकरण : मंत्री

जयपुर, पांच मई राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा ने बुधवार को कहा कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण अभी कुछ जिलों तक सीमित रखा गया है और पर्याप्त मात्रा में टीके मिलते ही इसे पूरे राज्य में चलाया जाएगा।

मंत्री ने कहा,‘‘ राज्य में 18 से 44 वर्ष के लगभग 3.25 करोड़ लोग हैं। ऐसे में दोनों खुराक और वेस्टेज मिलाकर करीब सात करोड़ खुराक राज्य को चाहिए। हमें पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिल रहे। यही वजह रही जिस कारण टीकाकरण को कुछ जिलों तक ही सीमित रखना पड़ा है। केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज मिलते ही संपूर्ण राज्य में टीकाकरण का कार्य व्यापक तौर पर चलाया जाएगा।'

शर्मा ने कहा कि राज्य में चल रहे ‘रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा‘ के दौरान आमजन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना व सरकार द्वारा की जाने वाले सख्ती का नतीजा यह है कि पिछले दो दिनों से संक्रमितों की तादाद में थोड़ी गिरावट दिखने लगी है। उन्होंने कहा कि यदि आमजन स्व प्रेरणा से पूर्ण अनुशासित हों, बेवजह घरों से बाहर न निकलें और सहयोग करें तो संक्रमण की चेन तोड़ना बेहद आसान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या में हालांकि बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सुकून की बात यह भी है कि प्रतिदिन 12-15 हजार लोग पॉजिटिव से निगेटिव भी होकर घर जा रहे हैं। मृत्यु दर भी 0.7 से 1 प्रतिशत है, जो कि नियंत्रित है व अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं कम है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण से प्रतिदिन हो रहीं मौतें हालांकि चिंतनीय है लेकिन इसे केवल अनुशासन से ही रोका जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर, टोसिलिजुमैब जैसी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूद संसाधनों के साथ सभी व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है लेकिन यदि इसी तरह लोग लापरवाही बरतते रहे और संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होती रही तो कितने भी संसाधन हो कम पड़ जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सरकार ऑक्सीजन सांद्रक की खरीद के प्रयास कर रही है। कुछ सांद्रक 10 मई तक राज्य में आ जाएंगे तो कुछ महीने के अंत तक पहुंच पाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जो हमें चुनौतियां मिली है, उससे हम सकारात्मक सोच के साथ आगे की तैयारी कर रहे हैं। रेमडेसिविर, टोसिलीजुमैब जैसे इंजेक्शनों का राज्य में उत्पादन करने, व्यापक स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन की योजना पर सरकार काम कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization will be started for the youth in the entire state on getting adequate doses: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे