अरुणाचल प्रदेश में तकनीकी कारणों से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में होगी देरी

By भाषा | Updated: April 30, 2021 15:11 IST2021-04-30T15:11:39+5:302021-04-30T15:11:39+5:30

Immunization of people above 18 years will be delayed due to technical reasons in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में तकनीकी कारणों से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में होगी देरी

अरुणाचल प्रदेश में तकनीकी कारणों से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में होगी देरी

ईटानगर, 30 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने ‘तकनीकी’ कारणों से एक मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का कार्यक्रम टाल दिया है।

राज्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ.सीआर खाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘ सरकार ने अगले आदेश तक तीसरे चरण के टीकाकरण को शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।’’

हालांकि, डॉ.खाम्पा ने उन ‘तकनीकी’ परेशानियों की जानकारी नहीं दी जिनकी वजह से टीकाकरण कार्यक्रम में देरी की गई है।

गौरतलब है कि एक मई से पूरे देश में 18 से 44 साल उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। हालांकि, कई राज्यों ने कहा है कि वे टीके की खुराक की कमी की वजह से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं कर पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Immunization of people above 18 years will be delayed due to technical reasons in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे