आईएमडी मलेरिया पूर्वानुमान के लिए देगा मौसम संबंधी आंकड़े

By भाषा | Updated: June 14, 2021 21:42 IST2021-06-14T21:42:47+5:302021-06-14T21:42:47+5:30

IMD will provide meteorological data for malaria forecast | आईएमडी मलेरिया पूर्वानुमान के लिए देगा मौसम संबंधी आंकड़े

आईएमडी मलेरिया पूर्वानुमान के लिए देगा मौसम संबंधी आंकड़े

नयी दिल्ली, 14 जून भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और ‘मलेरिया नो मोर’ नामक एक गैर सरकारी संगठन ने देश से इस मच्छर जनित बीमारी के खात्मे में गति लाने के लिए जलवायु आधारित हल की संभावनाएं तलाशने एवं उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए बहु विषयक इंडिया इंटरएजेंसी एक्सपर्ट कमेटी (आईईसी) ऑन मलेरिया एंड क्लाइमेट गठित करने के लिए आपस में हाथ मिलाया है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि विभाग मलेरिया पूर्वानुमान जारी करने के लिए मौसम संबंधी आंकड़ा प्रदान करेगा और प्रायोगिक तौर पर ओड़िशा में एक परियोजना शुरू की गयी है।

एनजीओ द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘मलेरिया नो मोर’ नामक एक गैर सरकारी संगठन देश से इस मच्छर जनित बीमारी के खात्मे में गति लाने के लिए जलवायु आधारित हल की संभावनाएं तलाशने एवं उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए बहु विषयक इंडिया इंटरएजेंसी एक्सपर्ट कमेटी (आईईसी) ऑन मलेरिया एंड क्लाइमेट गठित करने के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ हाथ मिलाया है।’’

उसने कहा, ‘‘ मलेरिया भारत की ज्वलंत स्वास्थ्य चिंताओं में एक है। मौसम सबंधी सूचनाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र की सूचनाओं के साथ मिलाकर हम सूक्ष्म प्रवृत्तियों का परीक्षण कर सकते हैं और मलेरिया के पैटर्न का अनुमान लगा सकते हैं तथा उसके खात्मे के अपने राष्ट्रीय कदम तेज कर सकते है । आज घोषित विशेषज्ञ समिति इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सबसे कारगर मंच के रूप में काम करेगी।’’

एनजीओ का मौसम आधारित पूर्वानुमान मॉडल राष्ट्रीय मलेरिया रोकथाम अभियानों की योजना, जांच एवं उपचार तथा चिकित्सा उपकरणों को अग्रिम रूप से जुटाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती में मार्गदर्शन के लिए आंकड़ा आधारित हल प्रदान करने के लिये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMD will provide meteorological data for malaria forecast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे