IMD ने कई राज्यों में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, जानें

By अनिल शर्मा | Updated: August 2, 2023 15:13 IST2023-08-02T15:05:43+5:302023-08-02T15:13:45+5:30

आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में मानसून के इस मौसम में अभी तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की ओर से उपलब्ध कराए गए ताजा आंकड़ों से मिली है।

IMD issues heavy rain alert for next 5 days in many states up madhya pradesh rajasthan | IMD ने कई राज्यों में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, जानें

तस्वीरः ANI

Highlightsबुधवार सुबह वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर में अच्छी बारिश हुई है।उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में किसान बारिश को अभी तक तरस रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश में 2 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने त्रिपुर में भी अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में भी भारी बारिश के आसार हैं। 

बात करें यूपी की तो आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में मानसून के इस मौसम में अभी तक औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की ओर से उपलब्ध कराए गए ताजा आंकड़ों से मिली है।

आंकड़ों के मुताबिक, मानसून की शुरुआत के बाद जून के पहले सप्ताह से 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से 40 में औसत से कम वर्षा हुई है। इन जिलों में से ज्यादातर पूर्वी उत्तर प्रदेश के हैं। आंकड़ों के अनुसार, कौशांबी, कुशीनगर और देवरिया में लंबी अवधि के औसत की तुलना में लगभग 70 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में किसान बारिश को अभी तक तरस रहे हैं। खेती प्रभावित होने के लेकर किसान चिंतित हैं। पूर्वांचल और मध्य यूपी में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है। आधे से ज्यादा जिलों में सूखे जैसे आसार हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। बुधवार सुबह वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर में अच्छी बारिश हुई है।

Web Title: IMD issues heavy rain alert for next 5 days in many states up madhya pradesh rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे