केरल सरकार ने बताई बाढ़ आने की वजह, कांग्रेस-BJP के आरोपों को नकारा

By भाषा | Published: September 7, 2018 10:36 PM2018-09-07T22:36:03+5:302018-09-07T22:36:03+5:30

थॉमस ने कहा, ‘‘लेकिन सरकार आईएमडी पर दोषारोपण नहीं कर रही है। शायद उन्हें भी अनुमान नहीं रहा हो कि इस दौरान भारी वर्षा होगी।’’

IMD did not warn for heavy rain says kerala government | केरल सरकार ने बताई बाढ़ आने की वजह, कांग्रेस-BJP के आरोपों को नकारा

केरल सरकार ने बताई बाढ़ आने की वजह, कांग्रेस-BJP के आरोपों को नकारा

तिरुवनंतपुरम, 07 सितंबर:केरल ने शुक्रवार को कहा कि आईएमडी ने अगस्त में बहुत ही ज्यादा वर्षा होने की भविष्यवाणी नहीं की थी और उसने कांग्रेस एवं भाजपा के इस आरोप को नकार दिया कि राज्य को तबाह करने वाली बाढ़ की मुख्य वजह बांधों से छोड़ा गया पानी था। जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी थॉमस और विद्युत मंत्री एम एम मणि ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में नौ और 15 अगस्त के बीच जो भीषण वर्षा हुई, वही बाढ़ की वजह थी।

थॉमस ने कहा, ‘‘लेकिन सरकार आईएमडी पर दोषारोपण नहीं कर रही है। शायद उन्हें भी अनुमान नहीं रहा हो कि इस दौरान भारी वर्षा होगी।’’ वह विपक्ष के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि राज्य भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की भयंकर मौसम चेतावनी को ध्यान में रखकर एहतियात नहीं बरत पाया।

केंद्र ने मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन द्वारा 30 अगस्त को विधानसभा में दिये गये इस बयान का तीन सितंबर को खंडन किया था कि आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान में खामी रही।

दोनों मंत्रियों ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस आपदा का औजार की तरह इस्तेमाल कर माकपा की अगुवाई वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहा है।

बांधों के द्वारों को खोलने से जुड़ी स्थितियों की कांग्रेस नीत यूडीएफ विपक्ष द्वारा की गयी न्यायिक जांच की मांग खारिज करते हुए मणि ने कहा कि यह मांग राजनीति से प्रेरित है। यूडीएफ का आरोप है कि बांधों को खोलने से बाढ़ आयी।

Web Title: IMD did not warn for heavy rain says kerala government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे