आईएमए ने सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों के लिए टीके की अतिरिक्त खुराकों की घोषणा करने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:10 IST2021-12-06T18:10:25+5:302021-12-06T18:10:25+5:30

IMA urges government to announce additional doses of vaccine for healthcare workers, frontline workers | आईएमए ने सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों के लिए टीके की अतिरिक्त खुराकों की घोषणा करने का अनुरोध किया

आईएमए ने सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों के लिए टीके की अतिरिक्त खुराकों की घोषणा करने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, छह दिसंबर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच 'इंडियन मेडिकल एसोसिएशन' (आईएमए) ने सोमवार को केंद्र सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कोविड-रोधी टीके की ''अतिरिक्त'' खुराकों की घोषणा करने का अनुरोध किया।

आईएमए ने यह भी मांग की कि सरकार 12-18 आयुवर्ग के टीकाकरण प्रस्ताव पर तेजी से विचार करे। देश में ओमीक्रोन के 21 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

चिकित्सकों के निकाय ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारत के प्रमुख राज्यों में वायरस के नए स्वरूप के मामले सामने आ चुके हैं जोकि दोहरे अंक में हैं और इनकी संख्या में वृद्धि होने की आशंका है।

आईएमए ने दावा किया कि उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों और इसकी उत्पत्ति वाले देशों से जुड़े अनुभव से पता चलता है कि ओमीक्रोन अधिक तेजी से फैलता है और अधिक से अधिक लोगों को चपेट में ले सकता है।

संगठन ने कहा, '' ऐसे समय में जब भारत सामान्य स्थिति की आरे बढ़ रहा है, ये बड़ा झटका साबित हो सकता है। अगर हम पर्याप्त उपाय नहीं करते तो हमें महामारी की भयंकर तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है।''

आईएमए ने इसे देखते हुए सरकार से स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों के लिए कोविड-रोधी टीके की ''अतिरिक्त'' खुराकों की घोषणा करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMA urges government to announce additional doses of vaccine for healthcare workers, frontline workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे