आईएमए घोटाला : सीबीआई ने रिश्वत के मामले में बीडीए के पूर्व इंजीनियर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:38 IST2021-03-12T20:38:26+5:302021-03-12T20:38:26+5:30

IMA scam: CBI files charge sheet against former BDA engineer in bribery case | आईएमए घोटाला : सीबीआई ने रिश्वत के मामले में बीडीए के पूर्व इंजीनियर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

आईएमए घोटाला : सीबीआई ने रिश्वत के मामले में बीडीए के पूर्व इंजीनियर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, 12 मार्च केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आई- मॉनेटरी एडवायजरी (आईएमए) से कथित रूप से पांच करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर पीडी कुमार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आईएमए स्वयं चार हजार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच का सामना कर रही है और आरोपी इंजीनियर ने कर्नाटक के राजस्व विभाग से क्लीन चिट दिलाने में मदद करने के एवज में कथित रूप से घूस की यह राशि ली थी।

उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में सीबीआई मामलों के प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया और इसमें बीडीए के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर पीडी कुमार, आईएमए समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) मोहम्मद मंसूर खान, कंपनी के निदेशक निजामुद्दीन अहमद, वसीम नवीद अहमद, नजीर हुसैन और स्वयं कंपनी को नामजद किया गया है।

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि जांच में पता चला की रिश्वत के रूप में पांच करोड़ रुपये की राशि चार किस्तों में आईएमए के निदेशकों द्वारा इंजीनियर (अभियंता) को दी गई ।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोप है कि यह राशि कंपनी के सीईओ एवं एमडी (खान) के निर्देश पर दी गई और यह उनके और बीडीए के कार्यकारी अभियंता द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा था।’’

उल्लेखनीय है कि सीबीआई कर्नाटक उच्च न्यायालय की निगरानी में आईएमए समूह के घोटाले से जुड़े चार मामलों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMA scam: CBI files charge sheet against former BDA engineer in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे