IMA पोंजी घोटाला: मंसूर खान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ईडी कर रही है पूछताछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2019 08:08 AM2019-07-19T08:08:10+5:302019-07-19T08:12:53+5:30

मंसूर खान को हिरासत में लिये जाने ईडी दिल्ली स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग ले गई है और मामले में पूछताछ कर रही है।

IMA ponzi scam: Mansoor Khan arrested by ED at Delhi Airport taken to ED office for questioning | IMA पोंजी घोटाला: मंसूर खान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ईडी कर रही है पूछताछ

IMA पोंजी घोटाला: मंसूर खान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, ईडी कर रही है पूछताछ

Highlightsआईएमए पोंजी घोटाला मामले में मंसूर खान दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार मंसूर खान पर एसआईटी और ईडी ने जारी किया था लुक आउट सर्कुलर

आई मॉनिटरी एडवाइजर (आईएमए) घोटाला मामले में आईएमए के संस्थापक मंसूर खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह भारत लौटने पर हिरासत में ले लिया। मंसूर खान को हिरासत में लिये जाने ईडी दिल्ली स्थित MTNL बिल्डिंग ले गई और मामले में पूछताछ कर रही है।  

मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख रविकांत गौड़ा ने बताया, 'एसआईटी की एक टीम ने अपने सूत्रों के हवाले से आईएमए संस्थापक मंसूर खान को दुबई में पाया था और उसे भारत लौट कर कानून के सामने पेश होने को कहा था। इसी के बाद वह दुबई से नई दिल्ली लौटा।' 


मंसूर खान पर ईडी के साथ-साथ एसआईटी ने भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। मंसूर खान ने सोमवार को एक वीडियो मैसेज में भारत लौटने की बात कही थी। बता दें कि एसआईटी ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में बेंगलुरु अर्बन डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर बीएम विजय शंकर और बेंगलुरु नॉर्थ सब-डिविजन के असिस्टेंट कमिश्नर एलसी नागराज भी शामिल हैं।

बता दें कि पोंजी घोटाले के तहत कथित रूप से हजारों निवेशकों को ठगे जाने का आरोप है। मंसूर खान के आईएमए के खिलाफ 30,000 से ज्यादा शिकायतें आई हैं।

इससे पहले पोंजी घोटाले के मामले में एसआईटी ने इसी हफ्ते सोमवार को बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग से भी पूछताछ की थी। एसआईटी ने बेग को पूछताछ के बाद मंगलवार को इस शर्त पर रिहा कर दिया वे जरूरत पड़ने पर फिर पूछताछ के लिए पेश होंगे। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कांग्रेस से निलंबित बेग सत्तारूढ़ कांग्रेस-जडी (एस) गठबंधन के उन 16 विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। 

Web Title: IMA ponzi scam: Mansoor Khan arrested by ED at Delhi Airport taken to ED office for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे