आईएमए ने सक्रिय बने रहने में बुजुर्गों की मदद करने के लिए ‘रेस्पायर’ कार्यक्रम शुरू किया

By भाषा | Updated: October 5, 2021 20:29 IST2021-10-05T20:29:47+5:302021-10-05T20:29:47+5:30

IMA launches 'Respire' program to help elderly stay active | आईएमए ने सक्रिय बने रहने में बुजुर्गों की मदद करने के लिए ‘रेस्पायर’ कार्यक्रम शुरू किया

आईएमए ने सक्रिय बने रहने में बुजुर्गों की मदद करने के लिए ‘रेस्पायर’ कार्यक्रम शुरू किया

कोच्चि, पांच अक्टूबर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की वृद्धजन देखभाल समिति की केरल शाखा ने बढ़ती उम्र में लोगों को जीवन का अर्थ खोजने में मदद करने के लिए एक नवोन्मेषी कार्यक्रम की शुरुआत की है जो बुजुर्गों को स्वस्थ, सक्रिय और आत्मनिर्भर बने रहने में मदद करेगा।

‘रेस्पायर-ए बैलेंस ऑफ लाइफ’ कार्यक्रम में शरीर को विश्राम देने की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बुजुर्गों की ताकत, संतुलन और गतिशीलता बढ़ाने में मददगार होगा।

आईएमए ने मंगलवार को यहां एक बयान में कहा, ‘‘इस नवोन्मेषी कार्यक्रम में भारतीय पारंपरिक मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू और उपचार प्रणाली योग के साथ आधुनिक चिकित्सा के ज्ञान को शामिल किया गया है।’’

आईएमए ने कहा कि 'रेस्पायर' कार्यक्रम रोग प्रतिरोधी प्रणाली मजबूत करने, हृदय रोग के जोखिम को कम करने, रक्तचाप को कम करने और मधुमेह आदि जैसी बीमारियों को रोकने जैसे स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराता है।

आईएमए ने बताया कि तत्काल कार्य योजना के तहत 'रेस्पायर' टीम का उद्देश्य पूरे केरल में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों और जिम प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित करना है ताकि वे ‘रेस्पायर’ की यात्रा के हर कदम पर बुजुर्ग समुदाय को प्रशिक्षित करने और उनका मार्गदर्शन करने में सक्षम हों।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एक अक्टूबर को इस कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया था। 'रेस्पायर' की अवधारणा को आईएमए कोचीन के डॉ विनोद पद्मनाभन, डॉ प्रवीण पाई ने केरल के एक गैर सरकारी संगठन ‘मैजिक्स’ की साझेदारी से तैयार और विकसित किया है।

आईएमए समिति की राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ एम के पौलोज ने कहा कि 'रेस्पायर' देश की पुरानी पीढ़ियों में शरीर और दिमाग को लेकर जागरुकता बढ़ाने और संतुलन एवं सद्भाव पैदा करने का एक समग्र व्यायाम कार्यक्रम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMA launches 'Respire' program to help elderly stay active

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे