लाइव न्यूज़ :

IMA ने एलोपैथी पर टिप्पणी करने के मामले में बाबा रामदेव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की, पंतजलि ने अपनी सफाई में कही ये बात

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 23, 2021 10:55 IST

आईएमए ने केंद्र सरकार से रामदेव के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत कार्ऱवाई करने की मांग की है ।

Open in App
ठळक मुद्देडीएमए ने दरियागंज थाने में रामदेव के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत आईएमए ने कहा कि रामदेव स्थिति का फायदा उठाकर अपनी दवाएं बेचना चाहते हैं पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की और से जारी बयान में इस तरह की किसी भी टिप्पणी से इंकार किया गया

दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को एलोपैथी पर टिप्पणी करने के मामले में फटकार लगाई और  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत  कड़ी कार्रवाई की जाए या उनके आरोपों को स्वीकार करने और आधुनिक चिकित्सा सुविधा को खत्म करने की मांग की है । हालांकि हरिद्वार पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट ने टिप्पणी को गलत बताते हुए इस बात से इंकार किया है ।

 डीएमए ने रामदेव के खिलाफ दर्ज की शिकायत

एलोपैथी दवाओं को लेकर रामदेव के बयान पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस को दी गई शिकायत में डीएमए ने आरोप लगाया है कि 'संकट की इस घड़ी में जब पूरा देश महामारी के खिलाफ लड़ रहा है ।

अपना औऱ अपने परिवार की जान जोखिम में डाल रहा है । जो संसाधन है , उन्हीं के बल पर मुकाबला कर रहा है । तब ऐसे समय में बाबा रामदेव ने अपने निजी हित के लिए मेडिकल साइंस और मेडिकल पेशे का अपमान किया है । '  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, डीएमए ने दरियागंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है । अधिकारी ने बताया कि , 'हमें शिकायत मिली है और जांच की जा रही है ।'

दूसरी ओर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) और सफदरगंज अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी रामदेव के बयान की कड़ी निंदा की है और उनके खिलाफ कार्ऱवाई की मांग की है ।  

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने कहा कि रामदेव ने दावा किया है कि 'एलोपैथी मूर्खतापूर्ण विज्ञान है और भारत की औषधि महानियंत्रक(डीसीजीआई) द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर और अन्य ऐसी दवाएं बीमारी का इलाज करने में असफल रही है ।' आईएमए के अनुसार रामदेव ने कहा कि 'एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई ।' 

पतंजलि ने आरोपों को खंडन किया 

इस  पर प्रतिक्रिया देते हुए पतंजलि योगपीठ ने एक बयान जारी करते हुए टिप्पणी का खंडन किया और स्पष्ट किया गया है कि वीडियो एडिट किया गया है और स्वामी जी द्वारा दिए जा रहे संदर्भ से अलग है । वही आचार्य बालकृष्ण द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 'महामारी काल में रात दिन कठिन परिश्रम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का रामदेव पूरा सम्मान करते हैं ।

बयान के अनुसार,  'स्वामी जी आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से  इलाज करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है । उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं, वह गलत और निरर्थक है।

आईएमए ने यह भी आरोप लगाया कि रामदेव स्थिति का फायदा उठाने और व्यापक पैमाने पर लोगों के बीच आक्रोश पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह अपनी गैर कानूनी और गैर मान्यता प्राप्त दवाएं बेच सके और लोगों की जान की कीमत पर पैसा कमा सकें।

वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि 'हम सभी चिकित्सा बिरादरी, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर की ओर से उनके खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं ।' उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की झूठी जानकारी फैलाने वाले वीडियो पर लगाम लगाई जाए।

अस्पताल के आरडीए ने एक बयान में कहा कि 'रामदेव के बयान को नफरत फैलाने वाला माना जाना चाहिए । हम संबंधित अधिकारियों से उनके खिलाफ महामारी रोग अधिनियम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग करते है ।हम रामदेव से मांग करते हैं उनको एलोपैथी की प्रैक्टिस करने वालों से बिना शर्त माफी मांगनी होगी ।

टॅग्स :कोरोना वायरसबाबा रामदेवकोरोनिलपतंजलि आयुर्वेद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सुपुत्र का पाणिग्रहण संस्कार सामूहिक विवाह समारोह में कर मिसाल प्रस्तुत की, स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया 21 जोड़ों का विवाह संस्कार

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

कारोबारकांवड़ यात्रा मार्गः खान-पान की दुकानों पर अपना नाम लिखिए, स्वामी रामदेव बोले-आखिर क्या वजह मुसलमान नाम छिपाकर कर रहे व्यवसाय

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की