आईएमए ने अपने सदस्यों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने को कहा

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:18 IST2021-01-08T17:18:33+5:302021-01-08T17:18:33+5:30

IMA asks its members to participate in Kovid-19 vaccination campaign | आईएमए ने अपने सदस्यों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने को कहा

आईएमए ने अपने सदस्यों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने को कहा

नयी दिल्ली, आठ जनवरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अपने सभी सदस्यों से सक्रियता से भागीदारी करने की शुक्रवार को अपील की।

डॉक्टरों के संगठन आईएमए ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसा कि आप सब अवगत होंगे कि निकट भविष्य में कोविड-19 का टीका उपलब्ध होगा, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि टीकाकरण अभियान में पेशेवर तरीके से मदद करें।’’

बयान में कहा गया, ‘‘सार्स कोव-2 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है, आप सबको याद दिलाया जा रहा है कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ तालमेल से भारतीय वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों से स्वदेशी टीका विकसित किया गया है।’’

भारत के औषधि नियामक ने हाल में सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीका कोविशील्ड और देश में विकसित, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को सीमित आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी जिससे देश में टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

आईएमए ने कहा, ‘‘भारतीय टीका काफी असरदार है और किफायती भी है, देश के लिए यह बहुत कारगर रहेगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) में हम भारतीय वैज्ञानिकों और अनुसंधानकर्ताओं के अथक प्रयासों की सराहना करते हैं, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘आईएमए मुख्यालय से समय-समय पर अभियान के बारे में ब्योरा जारी किए जाएंगे। लोगों के बीच जागरूकता और सोशल मीडिया पर टीका को लेकर आशंकाओं को दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IMA asks its members to participate in Kovid-19 vaccination campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे